Aapka Rajasthan

Ajmer शहर में निकाली गई गुर्जर गौरव यात्रा, दिया सामाजिक एकता का संदेश

 
Ajmer शहर में निकाली गई गुर्जर गौरव यात्रा, दिया सामाजिक एकता का संदेश
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को गुर्जर गौरव यात्रा में समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यात्रा ब्यावर रोड स्थित उबरा का देवरा मंदिर से रवाना हुई। करीब तीन किमी लंबी गौरव यात्रा में चौपहिया व दुपहिया वाहनों पर सवार गुर्जर समाज के लोग हाथ में ध्वजा लिए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। रैली को देवसेना के जिलाध्यक्ष मोनू गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौेके पर सौरभ बजाड़ व अन्य वक्ताओं ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य गुर्जर समाज की एकता को प्रदर्शित करना है।

सामाजिक कुरीतियां समाप्त करने व युवाओं को संस्कारवान बनाना है। यात्रा में मेरठ विधायक अतुल प्रधान, देवसेना प्रदेशाध्यक्ष मनोहर कुंवाड़ा, अभिनेता प्रदीप नागर, पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर आदि शामिल हुए। आयोजक मोनू भढाना ने बताया कि यात्रा उबड़ा का देवड़ा से शुरू हुई। यहां से रामगंज थाना, भगवानगंज चौकी, आशागंज, गांधी भवन, कचहरी रोड, अग्रसेन सर्किल, मेडिकल कॉलेज, बजरंगगढ चौराहा, आनासागर चौपाटी होते हुए क्रिश्चयनगंज देवनारायण मंदिर पर दोपहर 3 बजे पहुंची। इससे पहले देवसेना संगठक व गुर्जर समाज के लोग रामगंज एचएमटी मैदान में एकत्र हुए। इस यात्रा में रामदेव भड़ाना, दीनदयाल गरड़, रतन भड़ाना, जगदीश गरड़, प्रभुदयाल गरड, संदीप कटारिया, धर्मा बागड़ी ,शिवा बागड़ी आदि मौजूद थे।