Aapka Rajasthan

Ajmer में जीआरपी पुलिस ने 2 युवकों को आभूषणों के साथ दबोचा

 
Ajmer में जीआरपी पुलिस ने 2 युवकों को आभूषणों के साथ दबोचा 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जीआरपी पुलिस ने 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 19.700 ग्राम सोने व 139 ग्राम चांदी के जेवरात सहित लक्की उर्फ मोनू पुत्र विक्रम कंजर निवासी कंजर बस्ती छावनी ब्यावर, धर्मराज उर्फ धर्मा पुत्र प्रहलाद कंजर निवासी कंजर बस्ती छावनी ब्यावर 2 को डिटेन किया है। एसपी जीआरपी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा जारी 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियारों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

विशेष अभियान के तहत नरेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर व रामअवतार पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत्त अजमेर के पर्यवेक्षण में अनिल देव निरीक्षक थानाधिकारी जीआरपी थाना अजमेर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार लक्की उर्फ मोनू व धर्मराज उर्फ धर्मा के कब्जे से मिले सोने व चांदी के जेवरात धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किए गए।

जब्तशुदा जेवरात की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए है जबकि लक्की उर्फ मोनू के कब्जे से मिले कानों के एक जोड़ी सोने के टॉप्स वजन 9 ग्राम, एक जोड़ी चांदी की पाजेब वजन 35 ग्राम व एक चांदी की गले की चेन वजन 46 ग्राम व धर्मराज उर्फ धर्मा के कब्जे से मिले एक सोने की गले की चेन वजन 7.700 ग्राम, एक सोने की अंगूठी वजन 3 ग्राम व एक जोड़ी पाजेब चांदी की वजन 58 ग्राम के संबंध में दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों इन आभूषणों के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। इन जेवरात को चोरी अथवा लूट से संबंधित होने की आंशका के चलते जब्त कर लिया गया। टीम में हेड कांस्टेबल हीरालाल, संजय कुमार, दिनेश महावर, सुमेरचंद कैन, कांस्टेबल, भंवरलाल, मानसिंह, सुरेश यादव, इन्द्रसिंह शामिल थे।