Ajmer ब्यावर जिले में पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया, मंत्री ने किया ध्वजारोहण

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नवगठित ब्यावर जिले का पहला जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मिशन ग्राउंड पर आयोजित हुआ। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान देश के लिए बलिदानी वीरों की शहादत को याद किया और क्षेत्र की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मंत्री भजन लाल जाटव ने कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पूर्ण देश में आर्थिक दृष्टि से आंध्रप्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। कार्यक्रम में संयुक्त परेड़, सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, स्काउट, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी और विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर आकर्षक सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य और व्यायाम के प्रदर्शन किए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर रोहिताशसिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, नगर परिषद चैयरमेन नरेश कनोजिया समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मिशन ग्राउंड में आयोजित हुए समारोह में 35 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं को शामिल किया गया है। सम्मानित होने वालों में डूंगरसिंह, कमल सेन, महेन्द्रकुमार शर्मा, दीपककुमार जैन, नियाज मोहम्मद - काठात, छगाराम सिंगारिया, माया जावा, कैलाशचन्द्र छीपा, प्रवीणराय फुलवारी, डॉ. जावेद हुसैन, मधु शर्मा, संतोषकुमार, मुरलीधर खत्री, ओमप्रकाश मीणा, भरत बारेठ, भीकमचंद, गर्व सेन, अफसाना बानो, अवलेश चौहान, फतेहसिंह उदावत, रजत चौहान, हजारीसिंह, आशीषकुमार, मदनमोहन मोदी, मोहम्मद हनीफ छीपा, राजेन्द्रकुमार सोनी, सुशीला, खूबीराम मुणोत, सुरेन्द्रकुमार, अशोककुमार, मोहनसिंह, प्रेम, सुनील यादव, अनुपमसिंह व राजकिशोर शमिल हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सभी राजकीय, अर्द्ध राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर कार्यालय और जिला कलक्टर कार्यालय पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया गया।