Aapka Rajasthan

Ajmer गेगल के निकट चिताड़ों की ढाणी के पास की फैक्ट्री में लगी आग

 
Ajmer गेगल के निकट चिताड़ों की ढाणी के पास की फैक्ट्री में लगी आग
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  गेगल के निकट प्लाइवुड फैक्ट्री में मंगलवार तडके अज्ञात कारणों से आग लग गई। फैक्ट्री में प्लाइवुड और पॉलिश केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। आग से फैक्ट्री का लोहे का शेड व दीवार धराशायी हो गई। इससे आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग को बुझाने में अजमेर, पुष्कर, सेंदरिया, किशनगढ़, हिन्दुस्तान जिंक, सिविल डिफेन्स की करीब 15 दमकलों के साथ अग्निशमन व सिविल डिफेन्स के जवान देर शाम तक जुटे रहे। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।

जानकारी अनुसार गेगल के निकट चिताड़ों की ढाणी स्थित अजमेर इंडस्ट्रीज एल.एल.पी (प्लाइवुड फैक्ट्री) में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे आग लग गई। देखते-देखते आग तेजी से भड़क गई। सूचना पर किशनगढ़ नगर परिषद की दमकल पहुंची लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर अजमेर के आजाद पार्क, सेंदरिया, पुष्कर नगर पालिका, कायड़ स्थित हिन्दुस्तान जिंक, सिविल डिफेन्स के करीब एक दर्जन से ज्यादा अग्निशमन वाहन घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। फैक्ट्री संचालक अजमेर के नया बाजार के व्यापारी प्रेम कुमार अग्रवाल, थानाधिकारी भवानीसिंह, सहायक अग्निशमन अधिकारी गौरव तंवर घटनास्थल पहुंचे। दमकलों ने आसपास के कुएं व नलकूप से पानी भरकर आग बुझाने का काम किया। देर शाम तक मलबे में तब्दील फैक्ट्री में प्लाइवुड सुलगती रही। रात साढ़े तीन बजे से आग बुझाने का काम शुरू हुआ। फैक्ट्री में आग विकराल थी। आग बुझाने में करीब 15 दमकल के अलावा जेसीबी व हाइड्रा मशीन की मदद ली गई। देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए।