Ajmer देश में हर साल 2.39 करोड़ यूनिट ब्लड चािहए लेकिन मिल रहा 1.31 करोड़ ही
अजमेर रीजन थैलेसीमिया सोसाइटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि परिवहन विभाग से जारी आंकड़ांे के अनुसार अभी तक एक साल में देश में 2 करोड़ 39 लाख वाहनों की बिक्री हुई। इन वाहनों में दुपहिया वाहन 1.28 करोड़, चार पहिया 42.19 लाख, थ्रीव्हीलर 6 करोड़ 9 लाख व कमर्शियल वाहन 9.68 करोड़ की बिक्री हुई। यदि रजिस्ट्रेशन के समय एक यूनिट की अनिवार्यता कर दी जाए तो हर साल कम से कम 1 करोड़ 20 लाख यूनिट रक्त एकत्र हो सकता है। पारवानी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री के मन की बात के लिए खत भी लिखा है।
जेएलएन अस्पताल में आज कैंप लगेगा
जेएलएन अस्पताल की आेपीडी में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सकों ने बताया कि आेपीडी में आने वाले मरीजों को रक्तदान का महत्व बताया जाएगा। कैंप में मरीजों के हीमोग्लोबिन की जांच करने के साथ ही उन्हें उनका ब्लड ग्रुप बताया जाएगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे किसी को ब्लड का डोनेट कर सके। चिकित्सक कैंप में जीवन में रक्त की आवश्यकता और महत्व को साझा भी करेंगे।