Aapka Rajasthan

Ajmer में साठ श्रमिकों के बनाए ई-श्रम कार्ड, मिलेगा लाभ

 
Ajmer में साठ श्रमिकों के बनाए ई-श्रम कार्ड, मिलेगा लाभ
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर विकास के तहत अनेक योजनाएं लाईं जाती हैं, लेकिन उनका लाभ पात्रों तक नहीं पहुंच पाता। इसके लिए संगठन को आगे आना चाहिए। लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा ने ब्यावर रोड स्थित नमकीन उद्योग परिसर में आयोजित ई-श्रम कार्ड शिविर में यह बात कही। श्रम विभाग की प्रियंका चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नि:शुल्क श्रम कार्ड बनाने के बाद नि:शुल्क दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। संगठन सचिव अशोक तोषनीवाल ने बताया कि ई-कार्ड आधार लिंक है जिसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक बनवा सकते हैं। इससे जीवन बीमा, राशन, चिकित्सा आदि सरकारी सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं. शिविर में 69 श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

किनका हुआ पंजीयन

संस्था के अजमेर शाखा अध्यक्ष कुणाल जैन ने बताया कि शिविर में खुले में काम करने वाले मजदूर, होटलों में काम करने वाले रसोइए, हेल्पर, नाइ, धोबी, सफाई कर्मी,घरों में काम करने वाले श्रमिक, निर्माण कार्यों को करने वाले श्रमिक, बिजली और प्लम्बिंग का काम करने वाले तकनीशियनों का पंजीयन कराया गया। श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह से कॉलेज स्तर तक की पढाई के लिए 6000 से लेकर 35000 तक की छात्रवृत्ति भी दी जाती है। जानकारी के अभाव में श्रमिक इसका लाभ नहीं ले पाते।

इन क्षेत्रों के श्रमिकों को जोड़ने की योजना

सरकारी खाद्य सुरक्षा एवं चिकित्सा सेवाएं

प्रवासी श्रमिक भी राशन उठा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश के प्रदेश में रहने वाले लाखों श्रमिक होंगे लाभान्वित

आधार और जन धन खातों से लिंक होने से योजनाओं का लाभ बैंक खाते में

बिचौलिये कमीशन भ्रष्टाचार से मुक्त