बिना OTP लिए ही करी बुजुर्ग से 5 लाख की ठगी, किया 3 ट्रांजैक्शन, वीडियो में देखें पूरी खबर
अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदातों में कमी नहीं आ रही है। ठगों ने गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के अकाउंट से साइबर ठगों के द्वारा बिना ओटीपी के जरिए 5 लाख 22 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए......
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदातों में कमी नहीं आ रही है। ठगों ने गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के अकाउंट से साइबर ठगों के द्वारा बिना ओटीपी के जरिए 5 लाख 22 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत गंज थाने में दी गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है।
गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि नवग्रह कॉलोनी पुष्कर रोड निवासी सूरज नारायण लखोटिया की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में संचालित है। उनके खाते से ठगों ने तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 5,22,000 रुपये निकाल लिए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसकी जानकारी उसे तब हुई जब उसके मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया. इसके बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर पर धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच एएसआई हरबन सिंह कर रहे हैं।