Ajmer के भिनाय क्षेत्र में भूकंप के झटकों से लोगों में डर, दीवार भी गिरी

भूकंप के झटके आने से मकान की दीवार में दरार आ गई। भिनाय व आसपास के गांवों में मंगलवार को सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटके जो करीब 5 से 10 सैकेंड तक महसूस होते रहे। धरती में हो रही कंपन भी लोगों ने महसूस की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भूकंप के तेज झटके महसूस हुए और पूरा घर जोर से हिलने लगा। कस्बे के महत्व मोहल्ला स्थित एक जर्जर मकान अचानक भर भरा कर गिर गया, वहीं कस्बे के पहाड़ पर स्थित किले की दीवार भी रह गई। कस्बे के पंचायत समिति के बाहर स्थित महावीर आचार्य ने बताया कि भूकंप के तेज झटकों के कारण उसके दुकान की दीवार में दरार आ गई। नागोला निवासी बजरंग पुत्र राम रतन तेली के मकान में भूकंप से दरारें आई। लेकिन इस भूकंप की पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है।
ऑनलाइन ठगी कर फोन पर धमकाया
सेविंग बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ठगी कर 99 हजार रुपए विड्रॉल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ठग ने पीड़ित को कॉल कर फिर से बैंक जानकारी मांगी और नहीं देने पर गाली-गलाैज कर फोन काट दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर सरवाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जतिपुरा, सरवाड़ निवासी मूला धाकड़ पुत्र रघुनाथ धाकड़ ने बताया कि उसका सेविंग अकाउंट फतेहगढ़ बैंक में है। इसका बैंक अकाउंट से जुड़ा फोन बेटे प्रधान के पास था। इस फोन पर पहले 92 हजार 612 रुपए और उसके बाद 6997 रुपए विड्रॉल होने का मैसेज आया। मैसेज आने के बाद बैंक को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दे दी। इसके बाद एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने फिर से बैंक डिटेल मांगी। जब जानकारी देने से इनकार कर दिया तो उसने हमारे खाते से राशि विड्रॉल करने की जानकारी दी। इसके बाद फोन पर अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर फोन काट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामधन को सौंपी है।