Aapka Rajasthan

Ajmer नाकाबंदी में अवैध खनन कर बजरी परिवहन करते डंपर चालक गिरफ्तार, लगाया जुर्माना

 
Ajmer नाकाबंदी में अवैध खनन कर बजरी परिवहन करते डंपर चालक गिरफ्तार, लगाया जुर्माना

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अजमेर में अवैध खनन कर बजरी परिवहन करने पर डम्पर को पकड़ा और खनिज विभाग ने जब्त कर चार लाख से ज्यादा का जुर्माना किया है। पीसांगन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भगतासनी जोधपुर निवासी खनिज कार्यदेशक द्वितीय अजमेर रितु नाथ पत्‍नी शिवोन ब्रिटो ने पीसांगन थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि खनिज अभियन्‍ता अजमेर की ओर से फोन पर सूचना मिलने पर एक डम्‍पर को खनिज बजरी के साथ पकड़ा। कोई ई-रवन्‍ना रॉयल्टी नही होने पर पुलिस थाना परिसर में खडा कराया गया।

मौके पर वाहन चालक उपस्‍थित नही मिला। डम्पर का निकटतम धर्मकांटा पर वजन करवाया गया। जिसमें लगभग 18.30 एमटी वजन पाया गया जो कि ईटीपी से बहुत ज्‍यादा था। अतः आरएमएमसीआर 2017 के नियम 54, 60 व सपठित एमएमआरडी एक्ट 1957 की धारा 4, 21 के अन्‍तर्गत वाहन पर जारी ईटीपी को अमान्‍य करते हुए खनिज की 10 गुणा कीमत (रायल्‍टी की 10 गुना) 8235 रुपए, कम्पाउण्‍ड फीस 1 लाख रुपए, एनजीटी कम्‍पाउण्‍ड राशि 3 लाख यानी कुल 4 लाख 8 हजार 235 रुपए का जुर्माना किया गया। इस वाहन के चालक व मालिक का नाम व पता कर कार्रवाई की जाए।

दरगाह: चंद्रयान-3 की कामयाबी के लिए दुआ

अजमेर | ख्वाजा साहब की दरगाह में मंगलवार को चंद्रयान-3 की कामयाबी के लिए दुआ की गई। सैयद अफशान चिश्ती के नेतृत्व में इज्तिमाई दुआ हुई। इसमें जायरीन व स्थानीय लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर हाजी सैयद इकबाल अली, शब्बीर ख़ान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की।  चिश्ती ने कहा चंद्रयान-3 की कामयाबी केवल इसरो के वैज्ञानिक या सरकार की सफलता नहीं बल्कि समूचे भारतवासियों की सफलता है। हम सभी लोग ख़्वाजा साहब की बारगाह में दुआ करते हैं हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत सफलता में तब्दील हो। हम भी दुआओं के जरिये उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।