Aapka Rajasthan

'दिलदार' कर रहा था नाबालिग का माइंडवॉश कर निकाह की तैयारी! इस मजबूरी के चलते मां ने दि अपनी सहमती

 
'दिलदार' कर रहा था नाबालिग का माइंडवॉश कर निकाह की तैयारी! इस मजबूरी के चलते मां ने दि अपनी सहमती 

15 वर्षीय नाबालिग का ब्रेनवॉश कर उसकी उम्र से दोगुनी उम्र के व्यक्ति से जबरन निकाह कराने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के दबाव में अपनी मां से सहमति लिखवाई।यहां मां ने अपनी बिखरती शादीशुदा जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद में नाबालिग बेटी की सहमति दे दी। लेकिन जब हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को धर्म परिवर्तन और लव जिहाद की भनक लगी तो मामला सिविल लाइंस थाने पहुंच गया। पीड़िता की मां ने मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर पर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंगलवार दोपहर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी संजय तिवारी और शशि प्रकाश इंदौरिया को सूचना मिली कि कलेक्ट्रेट के पीछे कचहरी मस्जिद के पास नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने की तैयारी चल रही है। सूचना पर संगठन पदाधिकारी पहुंचे तो मुजफ्फरनगर हाल माकड़वाली सेंट स्टीफंस चौराहा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद दिलदार की शादी के दस्तावेज तैयार हो रहे थे।

हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों के पहुंचते ही दिलदार मौका देखकर भाग गया। हालांकि कुछ देर बाद युवती भी भाग गई। उसकी मां ने सिविल लाइंस थाने में आरोपी दिलदार के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस हरकत में आई और युवती को ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ब्रेनवॉश कर रची साजिश

हिंदू संगठन के पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी करने की साजिश रच रहा था। नाबालिग ने अपनी मां को आत्महत्या की धमकी देकर स्टांप पेपर पर अपनी सहमति भी लिखवा ली। जो नाबालिग अपना हित और अहित नहीं समझती, उसका ब्रेनवॉश कर उससे शादी करना लव जिहाद है। अजमेर ब्लैकमेल कांड के बाद से लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। उसकी मां ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाबालिग के यौन शोषण से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मामले में पुलिस उसका मेडिकल कराएगी।

माता-पिता अलग हो गए, तलाक के करीब

पत्रिका पड़ताल के दौरान नाबालिग की मां ने बताया कि उसका वैवाहिक जीवन भी उथल-पुथल भरा रहा है। वह अपने पति से अलग रह रही है, जबकि उसका पति और बेटी साथ रह रहे हैं। उसका पति उस पर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाने का दबाव बना रहा है, वहीं नाबालिग बेटी ने उसे आत्महत्या की धमकी दी और जबरन युवक से शादी करने की सहमति लिखवाई। जबकि उसके पति ने पहले ही सहमति दे दी थी।

वह स्कूल जाने की उम्र की है। वह अपनी बेटी को अपने पास रखना चाहती है, लेकिन उसका पति साजिशन उससे शादी करना चाहता है, ताकि वह जिम्मेदारी से मुक्त हो सके। जब उसने दिलदार से बात की तो उसने कहा कि वह अपनी बेटी का धर्म परिवर्तन कर ले और फिर उससे शादी कर ले, जबकि वह ऐसा नहीं चाहती।