Aapka Rajasthan

Ajmer केकड़ी में धन सिंह गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, पिस्टल और थार जब्त

 
Ajmer केकड़ी में धन सिंह गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, पिस्टल और थार जब्त

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  केकड़ी के सराना थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश सिंह गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध देसी कट्टा और थार जीप जब्त की है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सराना थाना पुलिस ने धनसिंह गैंग के हार्डकोर बदमाश नयागांव पीपरोली निवासी रामचन्द्र गुर्जर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी कट्टा एवं थार जीप जब्त की है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सराना थानाधिकारी सरवर खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 16 प्रकरण दर्ज है। हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार करने में सराना थानाधिकारी सरवर खान, हैड कॉन्स्टेबल नंदलाल, कॉन्स्टेबल रणजोध सिंह, महेन्द्र कुमार, सांवरलाल व सुनिल कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

नाबालिग को अकेला देखकर दुष्कर्म की कोशिश

घर में नाबालिग को अकेला देखकर दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में भिनाय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि भिनाय निवासी परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 साल की भांजी एक सितम्बर को दिन में ढाई बजे के करीब घर के अंदर चौक में कपड़े धो रही थी। इस दौरान भिनाय निवासी बुजुर्ग कैलाश माली घर में घुस गया और उसकी भांजी के उपर पानी डाल कर भिगा दिया। इस दौरान आरोपी ने रेप करने की नीयत से मुख्य दरवाजा बंद कर दिया और भांजी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जिल पर उसकी भांजी चिल्लाई और शोर शराबा करते हुए कैलाश माली को धक्के देकर गेट खोलकर भाग गई।

रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माली मोहल्ला भिनाय निवासी कैलाश माली (64) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, एएसआई ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल कुन्नाराम और कान्स्टेबल ओम सिंह और महिला कांस्टेबल सुनीता ने सराहनीय भूमिका निभाई।