Ajmer दरगाह में महाना छठी पर हुई जायरीन की रौनक, उमड़े खादिम समुदाय के लोग
चंद्रयान की सफलता पर चादर पेश
चंद्रयान तीन की सफलता पर खादिम समुदाय ने चादर पेश की। अंजुमन सदस्य सैयद गफ्फार हुसैन काज़मी, सैयद असलम हुसैन, सैयद फज़ले हसन चिश्ती, सैयद सैयद बद्रे मुस्तुफा, सैयद ताहिर चिश्ती, सैयद महरान कप्तान आदि मौजूद रहे। जगह-जगह नियाज : छठी की रस्म के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आए जायरीन ने तबर्रुक पर नियाज दिलाई। तबर्रुक पाने के लिए भी जायरीन में होड़ लगी नजर आई। इधर अंजुमन सैयदजादगान की ओर से लंगर का आयोजन किया गया। अंजुमन शेखजादगान की तरफ से भी नियाज दिलाकर तबर्रुक तकसीम किया गया। गरीब नवाज सेवा समिति के सचिव सैयद कुतुबुद्दीन सकी की अगुवाई में जायरीन को लंगर तकसीम किया गया।
किसान सम्मेलन में निभाई भागीदारी
अजमेर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेन्द्र सिंह रलावता, देहात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न सिंह आदि गुरुवार को बिजयनगर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए। पूर्व विधायक ब्रह्यदेव कुमावत, रामनारायण गुर्जर, हरिसिंह गुर्जर, पीसीसी सदस्य हेमन्त भाटी, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, इन्साफ अली, पारस पंच, विजय जैन, भूपेन्द्र सिंह राठौड, गजेन्द्र सिंह रलावता, रश्मि हिंगोरानी आदि मौजूद रहे।इसी तरह ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, युवराज सिंह भाटी, सुनील लारा, मंडल अध्यक्ष मनीष सेन, दीपक यादव, उमेश बुंदेल, संजय यादव आदि शामिल हुए। छात्रसंघ अध्यक्ष शिवप्रकाश गुर्जर ने गुरुवार को पायलट का ग्राम दिलवाड़ी में स्वागत किया। अजय गौड़, दिलवाड़ी सरपंच घीसालाल गुर्जर, भोला शंकर गर्ग, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे। नसीराबाद. बिजयनगर किसान महासम्मान में जाते समय विधायक सचिन पायलट का मगरी चौराहे पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर व युवा नेता अशोक गुर्जर ने 21 किलो फूलों की माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान श्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष संपत सिंह, पीसांगन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान, नसीराबाद शहर अध्यक्ष मो. हुसैन खान आदि मौजूद थे।