Aapka Rajasthan

Ajmer चुनाव रद्द करने को लेकर सरकार पर तंज, देवनानी बोले- अधिकारों का कर रहे हनन

 
Ajmer चुनाव रद्द करने को लेकर सरकार पर तंज, देवनानी बोले-  अधिकारों का कर रहे हनन

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार की ओर से छात्रसंघ चुनावों को रद्द करने के मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया। देवनानी ने कहा कि सरकार साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार के संभावित नतीजों से मायूस होकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर अपनी खीज उतार रही है। देवनानी ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से होते आए हैं और इनके जरिए छात्र अपने हितों और मुद्दों को लेकर प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं ऐसे में चुनाव रद्द करने के पीछे क्या कारण रहे सरकार उसको सार्वजनिक करें। देवनानी ने कहा की छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदेश भर में छात्र शक्ति आंदोलन कर रही है लेकिन सरकार पर उसका कोई असर नहीं पड़ रहा। उल्टा अपने अधिकारों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रवृत्ति पर सरकार पुलिस का सहारा लेकर डंडों से पिटवा रही है। छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए तमाम छात्र संगठन एक जाजम पर आ चुके हैं जिसमें कांग्रेस समर्थित विचारधारा के छात्र संगठन भी शामिल है।

देवनानी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव राजनीति का पहला पायदान है और यही से होकर आगे चलकर राजनीतिक दलों को नेता मिलते हैं सरकार चुनाव रद्द कर कर छात्र राजनीति में एक शून्य पैदा करना चाह रही है। देवनानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले छात्र संघ चुनाव सरकार के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में है और इसीलिए सरकार काफी घबराई हुई है क्योंकि पिछले साढे 4 साल में युवाओं के लिए खास तौर पर सरकार ने कुछ भी नहीं किया पेपर लीक की घटनाओं ने सरकार पर से युवाओं का भरोसा उठा दिया तो वही बेरोजगारी भत्ते का वादा भी सरकार पूरा नहीं कर पाई। ऐसे में प्रदेश का युवा वर्ग सरकार के खिलाफ मां बन चुका है। देवनानी ने कहा कि बेशक सरकार छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर कुछ समय के लिए राहत की सांस ले ले लेकिन यह युवा वर्ग विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखा देगा।