Aapka Rajasthan

Ajmer जन्माष्टमी पर दही-हांडी प्रतियोगिता होगी युवाओं में आकर्षण, लोगों में उत्साह

 
Ajmer जन्माष्टमी पर दही-हांडी प्रतियोगिता होगी युवाओं में आकर्षण, लोगों में उत्साह 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को रीजनल कॉलेज चौपाटी पर आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। शहर में पहली बार जन्माष्टमी पर दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपमहापौर नीरज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को 11 हजार तथा दूसरे स्थान पर आने वाले 5100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी - कार्यक्रम के दौरान कृष्णा बनो प्रतियोगिता व कृष्ण जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संयोजक नगर निगम उपायुक्त कीर्ति कुमावत, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, सुभाष जाटव, लक्ष्मी बुंदेल, हेमंत सांखला, भावना चौहान सहित कई अन्य मौजूद रहे।

सिनेवर्ल्ड चौराहे पर सजेंगी झांकियां - सिनेवर्ल्ड व्यापारिक एसोसिएशन की ओर से जन्माष्टमी पर्व पर 7 सितंबर को शाम सात बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भगवान कृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन, कृष्ण बनो प्रतियोगिता व भजन पर नृत्य प्रतियोगिता होगी। कृष्ण बनो और राधा-कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता कल - श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में गुरुवार को सुबह 7.30 बजे जन्माष्टमी पर कृष्ण बनो और राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता होगी। मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

जन्माष्टमी पर सजेंगी 35 झांकियां - जन्माष्टमी पर्व पर राबाडिया मोहल्ला स्थित कृष्णा आशीष भाटी हाउस पर कार्यक्रम होंगे। शाम 7.30 से रात्रि 12 बजे तक भगवान कृष्ण के जीवन प्रसंग पर आधारित 35 झांकियां सजाई जाएंगी। रात्रि में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर कृष्ण लीलाओं की सजेंगी झांकियां -जन्माष्टमी पर राधा गोविंद धाम आदर्श नगर में श्रीकृष्ण की लीलाओं की झांकियां सजेंगी। वरिष्ठ प्रचारिका जगदीश्वरी देवी ने बताया कि श्रीकृष्ण अकारण करुण, भक्त वत्सल, तारणहार हैं। श्रीकृष्ण से हम सब जीवों का सनातन और सभी प्रकार का सम्बन्ध है। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विभिन्न लीलाओं और झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जारी हैं। साथ ही रोजाना ठाकुरजी की पोशाक एवं शृंगार सामग्री उपलब्ध रहेगी।