Aapka Rajasthan

Ajmer घर से कोसों दूर कलाई पर बंधी राखी तो भावुक हुए सीआरपी के जवान

 
Ajmer घर से कोसों दूर कलाई पर बंधी राखी तो भावुक हुए सीआरपी के जवान
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट एवं जवानों की आंखें बुधवार को छलक पड़ीं। शहर की बहन-बेटियां जब थाल सजाकर कमांडेंट और जवान भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया तो वे एक पल के लिए भावुक हो गए। मौका था बुधवार को  रक्षाबंधन पर्व का। शहर में विभिन्न विद्यालयों एवं संगठनों की महिलाओं की ओर से राखी बनाकर  कार्यालय पहुंचाया। इन राखियों को सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों की कलाई पर बांधा गया। इस मौके पर महिलाओं ने सीआरपी केन्द्र के कमांडेंट मोहन प्रकाश, उप कमांडेंट धर्मेन्दु आर्य सहित अन्य अधिकारियों व जवानों को तिलक लगाया व कलाई में राखी बांध मुंह मीठा कराया। जवानों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। कुंदन नगर क्षेत्र से पार्षद डिंपल शर्मा के नेतृत्व में सविता, दीपमाला शर्मा, तारा माथुर एवं भोपों का बाड़ा निवासी नैना, तिपाशा, वंशिका, सोनाली, कांता देवी व रीटा ने रक्षा सूत्र बांधे। इस दौरान विरेन्द्र सिंह भाटी, संजीव खींची एवं परिवार की महिलाएं, बालिकाएं आदि शामिल हुए।

सेना की नौकरी में जीवन में यदा-कदा ही ऐसे अवसर आते हैं जब सेना के जवान व अधिकारी अपने घर में हों या बहनों के हाथों से राखी बंधवा सकें। त्योहारों पर सभी विभागों की छुट्टी होती है, लेकिन सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी जाती हैं। कारण कि देश की सीमा पर त्योहार के दौरान शांति बनी रहे और सभी देशवासी त्योहार उमंग व उत्साह से मना सकें।

संस्कृति की रक्षा का किया संकल्प’

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की चन्द्रकुंड शाखा पर स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया। लौहार बस्ती में बच्चों के साथ वीर सावरकर नगर-2 के स्वयंसेवकों ने रक्षासूत्र बांधा। संघचालक बृजेश मिश्र ने कहा कि संघ की कार्य पद्धति केतहत छह प्रमुख उत्सव में रक्षाबंधन भी शामिल है। इसके तहत संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया गया। योग साधकों के बांधा रक्षासूत्र : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान में रक्षाबंधन मनाया गया। सह जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान आचार्य हेमंत की अगुवाई में नियमित योग कक्षा के साधकों को रक्षासूत्र बांधा एवं श्रीफल और मिष्ठान खिलाया। कक्षा प्रभारी सोहनलाल सोलंकी ने पर्व का महत्व बताया। अंजना राठौड़, ललिता सैनी, दीप्ति सोगरा, कविता गढ़वाल, स्नेहलता, कुंजबिहारी जोशी आदि मौजूद रहे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा फॉयसागर सेवा केंद्र की संचालिका इंदिरा बहन ने डीआईजी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे। शिल्पी बहन, पुरुषोत्तम ने विचार व्यक्त किए।