Aapka Rajasthan

Bikaner बंद रोड लाइटों पर पार्षदों ने जताई नाराजगी, जल्द समाधान के निर्देश

 
Bikaner बंद रोड लाइटों पर पार्षदों ने जताई नाराजगी, जल्द समाधान के निर्देश 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर शहर में जगह-जगह बंद पड़ी रोड लाइटों से आमजन परेशान है। नगर निगम को सूचित करने के बाद भी बंद व खराब पड़ी रोड लाइटों की सुध नहीं ली जा रही है। सोमवार को कांग्रेस पार्षद महेन्द्र बडगुजर के नेतृत्व में पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी व्यक्त की। कलक्टर को बताया कि निगम प्रशासन बंद रोड लाइटों को लेकर संवेदनशील नहीं है। कीर्ति स्तंभ हाइमास्ट, करणी सिंह सर्कल से दीनदयाल उपाध्याय सर्कल तक,दीनदयाल सर्कल से एमएन अस्पताल तक, दुर्गादास सर्कल से चुन्नीलाल पार्क, म्यूजियम सर्कल से सर्किट हाउस तक, सर्किट हाउस से मेजर पूर्ण सिंह सर्कल तक, म्यूजियम सर्कल से डूंगर कॉलेज तक, डूंगर कॉलेज से जेएनवीसी सर्कल तक सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य मार्गों, सर्कलों, चौराहों पर बंद पड़ी रोड लाइटों को जल्द शुरु करवाने की मांग की गई। इस दौरान पार्षद पूनम चंद, फिरोज अब्बासी, किशन तंवर, मुजाहिद हुसैन, प्रफुल्ल हटीला, राजेश सिंह राजपुरोहित, विष्णु पांडे आदि शामिल रहे।

मारपीट कर बाइक तोड़नेका आरोप

जसरासरथाना क्षेत्र के गांव उड्सर में एक व्यक्ति को जातिसूचक गालियां निकालने व मारपीट कर मोटरसाइकिल तोड़ने के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार उड्सर निवासी सांवरमल मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 26 अगस्त को वह चाचा की ढाणी जा रहा था। रास्ते में बाइक रोककर खड़ा हुआ, तभी पीछे से हरिराम बिश्नोई गाड़ी लेकर आया व हॉर्न बजाने लगा। वह बाइक हटाने लगा, तो हरीराम बिश्नोई अपनी गाड़ी से नीचे उतरा और जातिसूचक गालियां निकालकर थाप मुक्के से मारपीट शुरू कर दी। जाते समय जान से मारने की धमकी दी व बाइक को लाठी से तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।