Ajmer Sharif Dargah को शिव मंदिर बता भाजपा ने किया महापाप, कांग्रेस नेता के बयान से गरमाई राजस्थान की राजनीति
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका निचली अदालत में स्वीकार किए जाने के बाद से राजस्थान की राजनीति में एक नया उफान आ गया है. कांग्रेस नेता इस याचिका के पीछे भाजपा को जिम्मेदार बता रहे हैं. दूसरी ओर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा यह सच है बाबर, औरंगजेब समेत अन्य ने अधिकांश मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई थीं. इस मामले में न्यायालय निर्णय करेगा.अगर जांच होगी और कोर्ट खुदाई के आदेश देता है तो अवशेष मिलने के बाद निर्णय हो जाएगा.
अशोक गहलोत बोले- मोदी चादर चढ़ाते हैं और उनकी पार्टी के लोग केस कर रहे हैं
दूसरी ओर इस मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अजमेर दरगाह 800 साल पुरानी है. दुनिया के लोग वहां पर आते हैं. उनके एक्शन से कोर्ट में केस हो गया, दुनिया के मुल्कों के मुस्लिम भी आते हैं, हिंदू भी आते हैं.गहलोत ने आगे कहा, प्रधानमंत्री कोई भी हो, कांग्रेस बीजेपी किसी दल के हो, पंडित नेहरू के जमाने से मोदी जी तक तमाम प्रधानमंत्री की तरफ से दरगाह में चादर चढ़ती है. इतनी मान्यता उसकी है, चादर चढ़ाने के अपने मायने होते हैं. आप चादर भी चढ़ा रहे हैं और आपकी पार्टी के लोग कोर्ट में केस भी कर रहे हैं. आप भ्रम पैदा कर रहे है तो लोग क्या सोच रहे होंगे?
अजमेर दरगाह विवाद पर अब गहलोत राज के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने खुलकर भाजपा पर हमला बोला है. खाचरियावास के बयान से प्रदेश की राजनीति और गरमाने की बात कही जा रही है.
ख्वाजा की दरगाह को पूरी दुनिया के लोग मानते हैंः खाचरियावास
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को पूरी दुनिया के लोग मानते हैं. हर जाति और धर्म के लोग वहां पर जाते हैं. दुख और आश्चर्य इस बात का है कि राजस्थान की भाजपा सरकार 1 वर्ष में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और अपने किए वादों पर पूरी तरह से फेल हो गई है.
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह 800 साल पुरानी
खाचरियावास ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए देश में धार्मिक दंगे करना चाहती है,उसी कड़ी में अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जो 800 वर्ष से ज्यादा पुरानी है, के मामले में भाजपा के कार्यकर्ता ने एक दावा कोर्ट में दायर कर दिया . यह तय बात है यह वाद बाद में जाकर खारिज हो जाएगा , लेकिन भाजपा का मकसद वहां पर सिर्फ माहौल खराब करके अपनी असफलता से बचने का है .
दरगाह पर शिव मंदिर का झूठा दावा कर भाजपा कर रही महापाप: खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा कि ख्वाजा की दरगाह पर भगवान शिव का मंदिर होने का झूठा दावा भाजपा कर रही है जो कि महापाप है क्योंकि भगवान शिव पूरी सृष्टि के मालिक है भगवान शिव, जहां पर सूफी संतो को दफन किया गया है वहां पर मंदिर नहीं है. भगवान शिव का नाम लेकर भाजपा दंगे फैलाने की जो कोशिश कर रही है उसके परिणाम भाजपा को भुगतने पड़ेंगे. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की जनता बहुत समझदार है, संभल में जैसे माहौल बिगाड़ा भाजपा ने उसी तरह भाजपा राजस्थान में माहौल बिगाड़ कर अपनी असफलताओं से ध्यान हटाना चाहती है लेकिन भाजपा को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
महाराष्ट्र भाजपा विधायक ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
इधर इस मामले में महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, "हमारे हिंदू राष्ट्र में हर जमीन पर अधिकार सिर्फ हिंदू समाज का है. अजमेर की दरगाह के नीचे हिंदू मंदिर है, यह दावा हिंदू पक्ष ने रखा था. उस याचिका को कोर्ट ने स्वीकारा है. कोर्ट के इस कदम का मैं स्वागत करता हूं. जो हमारे हिंदू समाज का था, वह हमारे हिंदू समाज का होकर ही रहेगा."
भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा- सदियों तक मंदिरों पर हुए हमले
इससे पहले अजमेर दरगाह मामले पर भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा था कि इतिहास को बहुत बुरी तरह तोड़ा गया और सदियों तक हिंदू मंदिरों पर योजनाबद्ध तरीके से हमले हुए. इसके बाद कहीं न कहीं इसे मस्जिद या किसी मजार का रूप दिया गया. कई लोगों ने इतिहास को बदलने और छिपाने का प्रयास किया. लेकिन, इस विषय पर न्याय प्रक्रिया में सभी को विश्वास है.