Aapka Rajasthan

Ajmer घर के पास रेंगता मिला कोबरा सांप, पुष्कर की पुलिस मित्र टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया

 
Ajmer घर के पास रेंगता मिला कोबरा सांप, पुष्कर की पुलिस मित्र टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया

अजमेर न्यूज डेस्क, बारिश के बाद अब सांप अपने बिलों से निकलने लगे हैं। गुरुवार को पुष्कर की वेद विहार कॉलोनी में कोबरा देखे जाने से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. घर के अंदर कहीं कोबरा न घुस जाए, इसकी चिंता क्षेत्रीय लोगों को होने लगी। स्थानीय पत्रकार दिनेश पराशर ने पुलिस मित्रा टीम की रेस्क्यू यूनिट को इसकी जानकारी दी.

वेद विहार कॉलोनी के लक्ष्मीकांत पराशर ने बताया कि वह घर के बाहर टहल रहे थे तभी उन्हें एक कोबरा सांप दिखा, जो घर के पास आते ही तेजी से गेट के नीचे खपरैल में घुस गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उधर, पुष्कर थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया के निर्देशन में टीम प्रभारी अमित भट्ट व राजेंद्र वछानी मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप को घर के बाहर पड़ी खपरैल में पाकर पकड़ लिया. उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

उन्हें चिंता थी कि कहीं कोबरा किसी के घर के अंदर न आ जाए, ऐसे में उन्होंने रेस्क्यू टीम को फोन से बुला लिया. कोबरा के पकड़े जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं रेस्क्यू पुलिस मित्र टीम के सर्प रेस्क्यूअर राजेंद्र वाछानी ने बताया कि पकड़ा गया सांप तमाशबीन कोबरा है. यह बहुत जहरीला होता है। इसके काटने से 30 मिनट के अंदर किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है।