Aapka Rajasthan

Ajmer समर्थकों संग पहुंचे दावेदार, पीसीसी और स्क्रीनिंग कमेटी करेगी निर्णय

 
Ajmer समर्थकों संग पहुंचे दावेदार, पीसीसी और स्क्रीनिंग कमेटी करेगी निर्णय
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  प्रदेश चुनाव समिति सदस्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश तथा कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सुबह सर्किट हाउस पहुंचे। इससे पहले ही टिकट के दावेदारों ने समर्थकों संग डेरा जमा लिया। पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, डॉ. राजकुमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी, महेंद्र सिंह रलावता, विजय जैन, प्रद्युम्न सिंह, नौरत गुर्जर, भूपेंद्र राठौड़, सलावत खान सहित अन्य मौजूद रहे।

शक्ति प्रदर्शन की होड़

आवेदन देने आए देहात और शहर कांग्रेस नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों मंत्रियों ने सर्किट हाउस के बंद कमरे में दावेदारों से मुलाकात की। उन्होंने संगठन और विभिन्न आंदोलनों-सरकार के कार्यक्रमों में सक्रियता सहित अन्य सवाल पूछे। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मिशन 156 के अनुसार पीसीसी कामकाज कर रही है। जिताऊ और टिकाऊ को ही टिकट दिए जाएंगे। अजमेर के आवेदनों को पीसीसी और स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपा जाएगा। कमेटी ही अंतिम निर्णय लेगी।

बेरोजगारी-महंगाई मतलब भाजपा

ममता ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी का मतलब भाजपा है। जो जनकल्याणकारी योजनाओं को रेवड़ियां बताए वह जनहित की पार्टी कैसे हो सकती है। वो भले विधानसभा चुनाव की सूची पहले जारी करे हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस अपनी रीति-नीति, सोशल इंजीनियरिंग और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सूची जारी करेगी। पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पीसीसी सचिव रूबी खान ने दावेदारों से चर्चा की। मसूदा विधायक राकेश पारीक, निगम की नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली आदि ने स्वागत किया।