Aapka Rajasthan

Ajmer एमआरआई सेन्टर में छत का प्लास्टर गिरा, हादसे की आशंका

 
Ajmer  एमआरआई सेन्टर में छत का प्लास्टर गिरा, हादसे की आशंका
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में संचालित एमआरआई सेन्टर में छत का प्लास्टर गिरने से खतरा बना हुआ है। छत के जंग लगे आरसीसी के सरिए दिखाई देने लगे हैं। यहां मरीजों की आवक को मद्देनजर पास के हॉल में भी छत का प्लास्टर गिरने पर हादसा हो सकता है। अस्पताल में रेडियोग्राफी विभाग के सामने एमआरआई सेन्टर में दांयी ओर के एक कक्ष की पूरी छत का प्लास्टर गिरने इस कक्ष में कार्मिक नहीं बैठ रहे हैं। यहां प्रभारी के कक्ष में भी प्लास्टर गिरने से फॉल सिलिंग का हिस्सा भी टूट गया है। यहां दिन-रात बैठकर काम करने वाले प्रभारी व कार्मिकों को भय बना हुआ है। इस भवन के प्रथम मंजिल पर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं होने एवं लीकेज के कारण छत टपकती रहती है, पिछले दिनों प्लास्टर गिरने से पूरा मलबा कमरे में भर गया।

दिनभर रहते हैं गंभीर व अन्य मरीज

एमआरआई जांच के लिए दिनभर यहां मरीज आते रहते हैं। कई बार गंभीर मरीज भी ट्रॉली में लेटे रहते हैं। ऐसे में सेन्टर के अन्य हिस्से में प्लास्टर गिरने का भी डर रहता है। यहां हॉल में पिछले दिलों फॉल सीलिंग का हिस्सा भी टूट गया है। मरीजों के साथ परिजन भी मौजूद रहते हैं। एमआरआई सेन्टर के नोडल प्रभारी ने अस्पताल प्रबंधन को छत का प्लास्टर व मरम्मत की मांग की है।