Ajmer एमआरआई सेन्टर में छत का प्लास्टर गिरा, हादसे की आशंका
Feb 8, 2025, 14:30 IST

दिनभर रहते हैं गंभीर व अन्य मरीज
एमआरआई जांच के लिए दिनभर यहां मरीज आते रहते हैं। कई बार गंभीर मरीज भी ट्रॉली में लेटे रहते हैं। ऐसे में सेन्टर के अन्य हिस्से में प्लास्टर गिरने का भी डर रहता है। यहां हॉल में पिछले दिलों फॉल सीलिंग का हिस्सा भी टूट गया है। मरीजों के साथ परिजन भी मौजूद रहते हैं। एमआरआई सेन्टर के नोडल प्रभारी ने अस्पताल प्रबंधन को छत का प्लास्टर व मरम्मत की मांग की है।