Aapka Rajasthan

Ajmer सूने मकान से जेवरात-नकदी चोरी, परिवार ने कराया मामला दर्ज

 
Ajmer सूने मकान से जेवरात-नकदी चोरी,  परिवार ने कराया मामला दर्ज

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर सिटी में चोर रोज वारदात को अंजाम दे रहे है। शहर के पंचशील में चोर एक सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात, कीमती सामान व नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार जयपुर में रहता है। परिवार जब अजमेर आया तो चोरी का पता चला । क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञान मार्ग बी ब्लॉक पंचशील अजमेर निवासी पूजा चूलानी (63) पत्नी ओमप्रकाश सिंधी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह जयपुर में रहती हैं । अजमेर के मकान में कोई नहीं रहता। जब यहां आए तो पता चला कि ताले टूटे पडे़ हैं और घर का सामान अस्त व्यस्त है। चोर घर में रखे सोने के आठ सिक्के, एक डायमण्ड का सेट, एक डायमण्ड के टॉप्स, एक लेडीज लग्जरी वॉच और लगभग 80-90 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेनों में गहने-नगदी चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

जीआरपी ने ट्रेनों में नगदी व गहने चुराने वाले तीन शातिरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। जीआरपी थाना सीआई पुष्पा कसोटिया के अनुसार गिरफ्तार आरोपित कंजर बस्ती, छावनी पावर हाउस के पास, ब्यावर निवासी लक्की उर्फ मोनू (19) पुत्र विक्रम सिंह व शिवा (23) पुत्र सुरेश कंजर और सज्जन कॉलोनी, रेलवे फाटक के निकट, ब्यावर निवासी नीरज (22) पुत्र स्व. लाखन सिंह है। तीनों को चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। सीआई पुष्पा ने बताया कि 26 अगस्त को परिवादी दौसा निवासी पल्लवी पत्नी सिद्धार्थ गढ़वी की डाक से एफआईआर मिली। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह 25 अगस्त को राजकोट से जयपुर के लिए ट्रेन में यात्रा कर रही थी उस दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन के आसपास किसी ने उनका बैग चोरी कर लिया। जिसमें हजारों रुपए की नगदी व गहने रखे हुए थे। उनकी रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।सीआई पुष्पा ने एएसआई भगवान सिंह, हैड कांस्टेबल भवानी सिंह, कांस्टेबल मानसिंह, भंवरलाल, रूद्रप्रताप सिंह व बलदेव गुर्जर की टीम बनाकर कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया। मुखबिर से सुराग मिलते ही आरोपियों को एक-एक कर अजमेर व ब्यावर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।