Aapka Rajasthan

Ajmer एग्जाम देने गए लॉ स्टूडेंट्स का सामान स्कूटी से मोबाइल, पर्स, नकदी, कार्ड चोरी

 
Ajmer एग्जाम देने गए लॉ स्टूडेंट्स का सामान स्कूटी से मोबाइल, पर्स, नकदी, कार्ड चोरी

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के सिविल लाइंस थाने में लॉ स्टूडेंट्स की तरफ से उनके एटीएम कार्ड और नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सभी स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे थे और दूसरी पारी में पेपर देकर लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने स्कूटी की डिक्की से कैश तो चोरी किया ही साथ ही स्टूडेंट्स के मोबाइल से सिम निकालकर ऑनलाइन हजारों रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। लॉ तृतीय वर्ष के छात्र डीडवाना कुचामन स्थित परबतसर के हनुमान कॉलोनी निवासी रमाकांत पारीक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 अगस्त को राजकीय विधि विद्यालय में वह परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा शुरू होने से पहले रमाकांत और उनके साथी ब्रजराज व रुकमणि ने दोस्त गुलाब दहिया की स्कूटी में अपने मोबाइल और पर्स रख दिए थे। परीक्षा देकर जब सभी वापस लौटे तो स्कूटी की डिग्गी खुली हुई थी।

वहां रखे रमाकांत के पर्स से 6000, गुलाब के पर्स से 500, ब्रजराज के पर्स से 1500 और रुकमणि के पर्स से 2500 रुपए की नकदी गायब थी। इसके अलावा पर्स में रखे सभी के एटीएम भी चोरी हो चुके थे। रमाकांत के मुताबिक चोरों ने उनके बैंक खाते से तीन बार में 25,000 रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। वहीं कॉलेज के बाहर दूसरे छात्र आशीष गोयल की स्कूटी से भी मोबाइल चोरी होने और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए 13,000 रुपए निकालने का मामला भी सामने आया है।