Aapka Rajasthan

Ajmer में रात भर सड़कों पर भटकते रहे अभ्यर्थी, रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग

 
Ajmer में रात भर सड़कों पर भटकते रहे अभ्यर्थी, रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सामने भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द जारी करवाने व अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार अनिश्चितकालीन धरने की अनुमति के लिए अजमेर शहर में धक्के खा रहे हैं। परमिशन न मिलने के कारण सोमवार रात बेरोजगारों को सड़कों पर ही काटनी पड़ी। जिम्मेदार अधिकारी बेरोजगारों को कार्यालयों के चक्कर कटवा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरपीएससी के बाहर धारा- 144 लागू होने के कारण अनुमति नहीं दी जा सकती है। राजस्थान एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि स्कूल व्याख्याता सेकेंड ग्रेड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर 28 अगस्त को हमने चार सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने की अनुमति के लिए अजमेर एडीएम सिटी को एक प्रार्थना दिया था। हमें परमिशन नहीं मिली। चार को हमने सिर्फ प्रदर्शन किया। इसके बाद फिर से परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र लगाया लेकिन प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया।

उपेन यादव ने कहा कि अनुमति न मिलने के कारण हमारे साथी अजमेर में सड़कों पर भटक रहे हैं। उन्हें परमिशन दिया जाए। सात फरवरी को हमारे ऊपर लाठी चार्ज करते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया था कि हमारे पास परमिशन नहीं है। अब परमिशन मांग रहे हैं तो परमिशन नहीं दी जा रही है। जबकि हमने कहा था कि जहां धारा 144 लगी है उससे 300 से 500 मीटर दूर हमें धरने की परमिशन दे दी जाए। लेकिन हमारा प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया। उधर, समय से रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है और यहां धरने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। ऐसे में युवा बेरोजगार जाए तो कहां जाए।

RPSC सेक्रेटरी (IAS) रामनिवास मेहता ने कहा कि धरने की परमिशन का काम पुलिस व प्रशासन का है, वैसे रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मिले थे। वैसे भी रिजल्ट जल्दी जारी करने को लेकर आरपीएससी प्रयासरत है। जो प्रोसेस है, उसे तो पूरा करना पडे़गा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम ने कहा कि बेरोजगार संघ की ओर से धरने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन आरपीएससी के बाहर धारा 144 लागू है। ऐसे में परमिशन नहीं दी जा सकती। प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए इसकी सूचना दे दी गई है। अजमेर में करीब 7 माह पहले प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने डंडे मारकर खदेड़ा। इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
आज से करें