Aapka Rajasthan

Ajmer पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर, 125 यूनिट संग्रहण

 
Ajmer पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर, 125 यूनिट संग्रहण

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में माखूपुरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिविल विभाग में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।क्लब अध्यक्ष भागू ईसरानी ने बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं आईटीआई में लायंस क्लब अजमेर एवं ब्लड बैंक यूनिट जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के डॉ. जी. सी मीणा. व टीम ने रक्तदान किया। शिविर में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, महिला आईटीआई एवं सह. शिक्षा आईटीआई के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।

शिविर संयोजक लॉयन अशोक रंगनानी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन रामकिशोर गर्ग. (वीडीजी) प्राचार्य पॉलिटेक्निक डॉ सुनील जैन, प्राचार्य महिला पॉलिटेक्निक, सुनीता जैन, प्राचार्य सह शिक्षा आईटीआई अनिल शर्मा एवं प्राचार्य महिला आईटीआई शैलेंद्र जैन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के डॉ विजय कुमावत निजी बैंक के सुमित बीजावत, आईटीआई के स्टाफ व लायंस क्लब अजमेर के पदाधिकारियों ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल 125 यूनिट रक्त का संग्रहण हो सका। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार जैन ,स्थान के ललित भूषण जोशी, हरिश्चंद्र सोनी, भरत गोकलानी, सविता शर्मा. सुरेश खींची, सुबोध मूलचंदानी. वंदना भारती, एनसीसी प्रभारी प्रभव दत्त उपाध्याय का सहयोग रहा। क्लब सचिव सतीश भटनागर एवं कोषाध्यक्ष महेंद्र गोयल ने सहयोगी संस्थाओं का अभार जताया।