Aapka Rajasthan

स्टूडेंट्स के लिए बिग अपडेट! इस दिन जारी होगी REET की आंसर-की, होली और बोर्ड परीक्षाओं के कारण हुई देरी

 
स्टूडेंट्स के लिए बिग अपडेट! इस दिन जारी होगी REET की आंसर-की, होली और बोर्ड परीक्षाओं के कारण हुई देरी

अजमेर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 में शामिल हुए करीब 14 लाख अभ्यर्थियों को आंसर-की का इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन 20 से 25 मार्च के बीच आंसर-की जारी कर सकता है। बोर्ड पहले 20 मार्च तक आंसर-की जारी करने वाला था, लेकिन होली की छुट्टी और 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कारण इसमें बाधा आ गई। अब 20 से 25 मार्च तक आंसर-की जारी की जाएगी। 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुई परीक्षा में कुल 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।

रोजाना 70 हजार ओएमआर शीट स्कैन की जा रही
फिलहाल बोर्ड प्रशासन सबसे पहले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट स्कैन कर रहा है। बोर्ड ने यह काम एक मार्च से शुरू किया था। रोजाना करीब 70 हजार शीट स्कैन की जा रही हैं। ऐसे में इसमें करीब 20 दिन का समय लगेगा। उम्मीद थी कि बोर्ड 20 मार्च से पहले आंसर-की जारी कर देगा, लेकिन होली की छुट्टी के कारण इसमें देरी होने की संभावना है। ओएमआर शीट स्कैन होने के बाद ही बोर्ड आंसर-की जारी करेगा।

अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद जारी होगा परिणाम
बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया- बोर्ड की ओर से जल्द ही आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। अभ्यर्थियों की ओर से दी गई आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड परिणाम जारी करेगा।आपको बता दें कि रीट-2024 परीक्षा में 27 फरवरी को प्रथम पारी में 4 लाख 61 हजार 321, द्वितीय पारी में 5 लाख 41 हजार 599 तथा 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। रीट परीक्षा के लिए प्रदेश के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

कुल 14 लाख, 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें लेवल 1 के लिए 3,46,625, लेवल 2 के लिए 9,68,501 तथा दोनों लेवल में 1,14,696 आवेदन प्राप्त हुए थे। जालोर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट-2024 में नकल कराने का प्रयास करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक कॉलेज संचालक तथा दूसरा फर्नीचर व्यवसायी है। आरोपियों से एक लाख रुपए नकद, 4 मोबाइल तथा दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।