अजमेर में बॉर्डर पर तारों के नीचे से भारत आया बांग्लादेशी घुसपैठी, सीसीटीवी में कैद हुआ चौकाने वाला मामला
अजमेर न्यूज़ न्यूज़ !!! अजमेर की दरगाह थाना पुलिस और सीआईडी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठी युवक को डिटेन किया है। युवक करीब एक महीने पहले बॉर्डर पर तारों के नीचे से भारत में एंटर हुआ था। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद युवक को अलवर के डिटेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। आरोपी के साथ और कौन शामिल है, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया-अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत थाने पर टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जाखड़ ने बताया कि सीआईडी और थाने की टीम को दरगाह इलाके में एक संदिग्ध युवक के घूमने का इनपुट मिला था. मंगलवार दोपहर सीआइडी व थाने की टीम मौके पर पहुंची तो युवक काम करता मिला. पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जाखड़ ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए। जिससे उसकी पहचान बांग्लादेश के ढाका निवासी शैफुल (20) पुत्र हसन अली के रूप में हुई। युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
तीर्थयात्रा और मजदूरी के लिए भारत आये
थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया- प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक एक माह पहले बांग्लादेश से तार के जरिए अवैध रूप से भारत में घुसा था। तीर्थयात्रा और मजदूरी के लिए यहां आये थे. आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए दरगाह इलाके में खानाबदोश बनकर रह रहा था. पूछताछ की जा रही है कि आरोपी के साथ और कौन-कौन शामिल है। पूछताछ के बाद उसे अलवर डिटेनिंग सेंटर भेजा जाएगा।
10 महीने पहले भी पकड़े गए थे बांग्लादेशी भाई-बहन
10 माह पहले भी दरगाह थाना क्षेत्र में फर्जी आईडी बनाकर किराए पर रह रहे दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों भाई-बहन मोहम्मद अख्तर और नाहिद हुसैन फर्जी आधार कार्ड के सहारे रह रहे थे.
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!