Ajmer सावन में कांवड़यात्रा की धूम, हर तरफ 'बम-बम भोले' की गूंज

भोलेश्वर मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में भोलेश्वर मंदिर जनता कॉलोनी में सहस्रधारा का आयोजन हुआ। जलाभिषेक के लिए 101 कांवड़िए पुष्कर से जल लेकर पहुंचे। प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि 51 महिलाएं भी कांवड़ लेकर साथ चलीं। राजेंद्र कुमार लालवानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, किशोर सोनी, साजन कोडवानी, वैद्यप्रकाश, जी. डी. वृंदानी, मोटूमल प्रेमचंदानी ने स्वागत किया। पंडित शंकरलाल दाधीच ने मंत्रोच्चार किया। शाम को महाआरती और प्रसादी का वितरण किया गया ।
पुष्कर अभियोजन विभाग अजमेर के अधिकारी व कर्मचारियों का दल पुष्कर सरोवर का जल लेकर अजमेर के शास्त्री नगर स्थित बम बाबा की बगीची शिव मंदिर में सावन सोमवार को सहस्त्रधारा के लिए जल लेकर रवाना हुआ। विभागीय कर्मचारी रविवार की शाम वराह घाट से कांवड़ में जल लेकर अजमेर के लिए निकले। इन्दर सिंह पंवार ने बताया कि सोमवार को बम बाबा बगीची के शिव मंदिर में सहस्त्रधारा का आयोजन किया जाएगा। पुष्कर में रविवार को भी शिव भक्त कांवडिय़ों का जमघट लगा रहा।