Ajmer भरेंगे बाबा रामदेव के मेले, मंदिरों में चढ़ाएंगे ध्वजा और प्रसाद
निकाली कलश यात्रा : बाबा रामदेव मेला एवं मंदिर विकास समिति धोलाभाटा के तत्वावधान में बुधवार को ढोल-ढमाकों के साथ झंडे-झांकियां और कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर पर ध्वज चढ़ाया गया।फायसागर रोड स्थित बाबा रामदेव धाम पर बुधवार को ध्वजारोहण के साथ मेला शुरू हो गया। बाबा रामदेव मेघवंश विकास समिति की ओर से भोपों का बाड़ा स्थित रामदेव मंदिर में भी जागरण हुआ।बाबा रामदेव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुवार को ध्वज यात्रा सांय 5 बजे से बाबा के भक्त कैलाश चंद्र साहू के निवास स्थान गली नं 16 अशोक नगर से रवाना होगी। यात्रा गड्डी मालियान बालाजी पुलिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। इसी तरह बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति सुभाषनगर की ओर से मंदिर रामदेव मंदिर में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। अध्यक्ष बाबूलाल जलूथरिया के अनुसार मंदिर में धूप-हवन होगा। शाम 4 बजे से मेला भरेगा।