Ajmer पूर्व पार्षद को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार करने का प्रयास विफल
पार्षद चन्द्रेश सांखला ने बताया कि उन्हें मंगलवार को आए कॉल पर कॉलर ने खुदको ट्राई से बताते हुए उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके एक मोबाइल फोन नबर अलोट कराने की बात कही। जिससे कई लोगों को आपत्तिजनक सामग्री भेजी गई है। उसके खिलाफ अंधेरी पुलिस स्टेशन पर 17 से ज्यादा शिकायतें आई है। कॉलर ने काफी लबी बातचीत के बाद सांखला को 2 घंटे में अंधेरी पुलिस स्टेशन में आकर पर स्पष्टीकरण देने की बात कही। सांखला के राजस्थान में होने की बात पर उसने उनके आधार कार्ड से इश्यू मोबाइल फोन नबरों को बंद करने की धमकी दी। कॉलर सांखला से उनके आधार कार्ड की कॉपी या फोटो मांगती रही। आखिर उसने सांखला का कॉल आगे फॉरवर्ड कर दिया। दूसरे कॉलर ने भी सांखला से फर्जी सिमकार्ड इश्यू होने व उसके खिलाफ मिली शिकायतों पर कार्रवाई का दबाव बनाना चाहा लेकिन सांखला ने धैर्य बनाए रखा। उन्होंने कॉलर की बातों का जवाब दिया लेकिन आधार कार्ड की फोटो प्रति नहीं दी। आखिर उसने भी सांखला के सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर नबर भेजकर अंधेरी पुलिस स्टेशन का नबर साझा कर दिया।
मांगता रहा आधार कार्ड
सांखला ने जब सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नबर पर वीडियो कॉल किया तो सामने निरीक्षक बाल सिंह राजपूत नामक युवक दिखाई दिया। उसने भी सांखला को उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर मोबाइल सिमकार्ड इश्यू करवाने और गलत मैसेज व जानकारी वायरल करने की शिकायत की बात कही। वह भी सांखला से आधार कार्ड की कॉपी देने की जिद करता रहा। काफी बातचीत के बाद शातिर जालसाज ने सांखला की मंशा को भांप लिया। आखिर उसने वीडियो कॉल कट कर दिया।