Aapka Rajasthan

Ajmer सिविल डिफेंस में वालंटियर के लिए आवेदन 13 फरवरी तक कर सकते है

 
Ajmer सिविल डिफेंस में वालंटियर के लिए आवेदन 13 फरवरी तक कर सकते है 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। निदेशालय के निर्देशानुसार स्वयंसेवकों के आवेदन जिले के प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर किए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्तर पर भी आपदा प्रबन्धन के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति प्राप्त हो सकेगी। विशेष योग्यता रखने वाले नागरिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए। आवेदक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो। उन्हें स्वयं के खर्चे पर जिला स्तर पर 10 दिवसीय अवैतनिक प्रशिक्षण लेना होगा। अजमेर के मूल निवासी आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकते है।

नागरिक सुरक्षा की उप नियन्त्राक शिवाक्षी खाण्डल ने बताया कि जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्र में निवास करने वाले आम नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक के पास तैराक, गौताखोर, फायर, इण्डस्ट्रीयल, हेल्थ सेफ्टी में प्रबन्धन में डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण पत्रा, कम्प्यूटर कोर्स, आपदा प्रबन्धन में डिग्री डिप्लोमा, प्रमाण पत्रा ड्राईवर (एचएमवी) , इलैक्ट्रीकल, मैकेनिकल में डिग्री डिप्लोमा प्रमाण पत्रा, नर्सिंग, फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी डिग्री डिप्लोमा, प्रमाण पत्रा, एनजीओ सामाजिक, आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एनएसएस, एनसीसी, स्काडट, गाईड भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक (सरकारी एवं निजी विद्यालय), राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर के खिलाड़ी, सफाईकर्मी, मैकेनिक, माली, प्लम्बर, कारपेन्टर, मेशनर्स की विशेष योग्यता होने पर पर उन्हें वरीयता देते हुए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय द्वारा सूची तैयार कर की जाएगी। वरीयता मैरिट योग्यता के आधार पर चयन कर 100 स्वयं सेवक बनाए जाएंगे।