Aapka Rajasthan

Ajmer प्राध्यापक हिन्दी-2022 परीक्षा में फिर पकड़ा गया एक और फर्जीवाड़ा

 
Ajmer प्राध्यापक हिन्दी-2022 परीक्षा में फिर पकड़ा गया एक और फर्जीवाड़ा
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक(स्कूल शिक्षा) हिन्दी-2022 परीक्षा में फर्जी डिग्री के बाद अब डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाकर उत्तीर्ण होने का मामला सामने आया है। मूल अभ्यर्थी ने उपस्थिति पत्रक और प्रवेश पत्र में छेड़छाड़ कर डमी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवा दी। जोधपुर के परीक्षा केंद्र पर की गई इस कारस्तानी पर आयोग के सहायक सचिव ने जोधपुर सिटी पश्चिम देवनगर पुलिस थाने में मूल अभ्यर्थी दुर्गाराम व डमी अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इससे पूर्व आयोग की ओर से अजमेर के सिविल लाइन थाने में जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कराई थी।

आयोग के अधिकारी की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बाड़मेर पंचपदरा कालेवा डऊकियों का तला निवासी मूल अभ्यर्थी दुर्गाराम पुत्र खेमाराम द्वारा प्रवेश पत्र में कूटरचित स्कैन फोटो लगाकर स्वयं के स्थान पर अन्य अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाना बताया गया। दुर्गाराम को 15 अक्टूबर 2022 को सुबह 9 से साढ़े 10 बजे तक आयोजित सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा के लिए जोधपुर स्थित फ़रिोज़ खान मेमोरियल गर्ल्स सी. सेकेंडरी स्कूल और हिन्दी की परीक्षा में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सोजती गेट स्थित श्रीउम्मेद गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आवंटित किया था। दुर्गाराम ने प्रवेश पत्र में छेड़छाड कर अन्य व्यक्ति की फोटो उपस्थित पत्रकों पर लगाकर फर्जी प्रवेश पत्र से अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलवाई।

जांच में आया दुर्गाराम

परीक्षा के बाद आयोग द्वारा घोषित परिणाम में विचारित अभ्यर्थियों की सूची में शामिल दुर्गाराम पात्रता की जांच में 8 अगस्त 2023 को उपस्थित हुआ। मुख्य परिणाम जारी किए जाने से पूर्व अभ्यर्थियों की पात्रता जांच में दुर्गाराम की फोटो ऑनलाइन आवेदन में अपलोड फोटो से भिन्न निकली। आयोग ने दुर्गाराम को पक्ष पेश करने के लिए 25 अक्टूबर व 28 नवम्बर को आयोग में उपस्थित होकर सुनवाई का अवसर दिया लेकिन वह नहीं आया।

दो प्रकरण में एसओजी कर रही जांच

प्राध्यापक(स्कूल शिक्षा) हिन्दी-2022 परीक्षा में फर्जी डिग्री मामले की अजमेर एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सोनी अनुसंधान कर रहे हैं। प्रकरण में सांचौर बागोड़ा बाड़ा भाड़वी निवासी कमला कुमारी (31) व उसका शिक्षक भाई दलपत सिंह और गांव भूतेल देवड़ा तहसील चितलवाना निवासी ब्रह्मा कुमारी और उसका चिकित्सक भाई डा. सुरेश विश्नोई 3 अप्रेल तक एसओजी की अभिरक्षा में है। प्रकरण में एसओजी को प्रकरण में अभी कई लोगों की तलाश है।