Alwar फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 2.80 लाख रुपए, मामला दर्ज
अलवर न्यूज़ डेस्क, बहरोड़ थाने में राजीविका समिति के बैंक खाते से कोषाध्यक्ष और सचिव का फर्जी साइन कर 2.80 लाख रुपए निकालने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि गांव कांकर दोपा की रहने वाली गीता देवी और कृष्णा देवी ने रिपोर्ट देकर बताया कि हौसला राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड गांव कांकर दोपा में संचालित है। जिसका खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है। समूह का लेनदेन इसी खाते से होता है।

रिपोर्ट में बताया कि 15 जुलाई को गुंजन शर्मा ने 17449 रुपए और सत्येंद्र यादव ने 5800 की राशि निकाली। इसके एक दिन बाद 16 जुलाई को सत्येंद्र यादव ने 6000 रुपए और फिर 2.50 लाख रुपए की राशि निकाली। सचिव पद पर कृष्णा देवी और और कोषाध्यक्ष पद गीता देवी हैं। गुंजन शर्मा सीएम, समिति अध्यक्ष चंद्रकला, तेजपाल सुमन ने मिलीभगत करके रुपए निकल लिए। जब 15 जुलाई को समूह की मीटिंग हुई थी। जिसमें अन्वीक्षा डीएम मौजूद थी। जब सदस्यों ने बैंक पासबुक मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया और इन्होंने फर्जी तरीके से सचिव और कोषाध्यक्ष के साइन कर बैंक से राशि निकाल ली। जब इसकी जानकारी अध्यक्ष चंद्रकला और गुंजन शर्मा को दी, तो उन्होंने धमकी दी और कहा यहां दोबारा बैंक खाता बाबत कोई बात की, तो तुम्हारी टांगे तोड़ देंगे। समिति के खाते से निकाली गई रकम से नाराज होकर महिलाएं पुलिस थाने पहुंची और नामजद मामला दर्ज करवाया।
