Ajmer काले शीशे लगी कार में घूम रहे युवक पुलिस के हत्थे चढ़े, भेजा जेल
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर दीपावली से पहले शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले हथियार सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नवरात्र के दिनों में दो पक्षों में हुए विवाद में बदला लेने के लिए घूम रहे थे। ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
एएसपी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ में एक गैंग द्वारा अवैध हथियार सहित वारदात करने का इनपुट मिला था। स्पेशल टीम के दीवान देवेन्द्र सिंह व आशीष गहलोत तीन दिन से सूचनाओं की तस्दीक कर रहे थे। इस बीच तेली मोहल्ला निवासी विक्रम सिंह उर्फ देशी कट्टा के बारे में जानकारी मिली। टीम ने विक्रम का पता लगाया उसकी लोकेशन सिलोरा आई। गुरुवार शाम सिलोरा रीको क्षेत्र में तीन जने बिना नंबर की बोलेरो में जाते मिले। उन्होंने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म चढ़ा रखी थी।
स्पेशल टीम ने उन्हें धर दबोचा। उनसे तीन देसी कट्टे, दो पिस्टल व पांच राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। सीओ महिपाल चौधरी ने बताया कि आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड भी है। विक्रम सिंह पर मदनगंज, गांधीनगर व क्लॉक टावर थाने में 8 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मोहित पर गंज, नरेना व गांधीनगर में तीन मामले दर्ज है। आरोपियों ने हथियार मध्यप्रदेश से लाना बताया है।