Aapka Rajasthan

Ajmer सफल लोगों से प्रेरित हो रहे युवा, वित्तीय निवेश में मिल रही मदद

 
Ajmer सफल लोगों से प्रेरित हो रहे युवा, वित्तीय निवेश में मिल रही मदद

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  तेजी से बदलती दुनिया में ज्यादातर युवाओं की दिलचस्पी यह जानने में है कि दुनिया के टॉप टेन रईस आखिर किन सेक्टरों में निवेश कर रहे हैं। रईसों की सूची जारी करने वाली नाइट फ्रैंक, फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स, ब्लूमबर्ग ब्लीनियर्स इंडेक्स और ऑक्सफेम से जुड़ी सूची के बाद युवा धनकुबेरों की नेटवर्थ बढ़ने को लेकर सर्च करते हैं। बदलते दौर में किसी पर आश्रित नहीं हो सकते हैं। सफल लोग किस तरह से अपना निवेश करते हैं या आगे क्या करने वाले हैं। इन्हें समझते हुए आगे बढ़ा जा सकता है। जीवन में आगे बढऩे के लिए कौशल के साथ अच्छे लोगों से प्रेरित होना आवश्यक है। आर्थिक रूप से मजबूती के लिए श्रेष्ठतम लोगों के बारे जानने-समझने की जरूरत है। ऐसे लोगों की कामयाबी मोटिवेट करती है।

मोहित मल्होत्रा, युवा उद्यमी

100 करोड़ से ऊपर का निवेश बीते तीन साल में

25 से 35 वर्ष की उम्र के लोग इक्विटी में करते हैं निवेश

45 से 65 वर्ष की उम्र के लोग डेड फंड में करते हैं निवेश

5 से 7 प्रतिशत से अधिक रिटर्न बीते दो साल में निफ्टी-सेंसेक्स

01 वर्ष में 10 हजार म्यूचुअल फंड फोलियो, 5 हजार डीमेट एकाउंट

विष्य की वित्तीय सुरक्षा सभी चाहते हैं। मौजूदा दौर में युवा भी सजग और जागरुक हो रहे हैं। शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, डिजिटल करेंसी में निवेश बढ़ना है। युवाओं को कामयाब लोगों के बारे में जानना-समझना चाहिए। इससे उन्हें व्यवसाय, नौकरी अथवा अन्य क्षेत्र वित्तीय संतुलन तथा बेहतर निवेश की नॉलेज मिल सकती है। शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, डिजिटल करेंसी में निवेश बढ़ रहा है। इससे देश में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है। अजमेर के काफी युवा भी इसी रास्ते पर हैं। यही वजह है कि म्यूचुअल फंड के साथ शेयर मार्केट, डिजिटल करेंसी में भी उनकी रुचि बढ़ रही है। म्यूचअल फंड और नेशनल पेंशन स्कीम में युवा वर्ग (25 से 40 वर्ष) ज्यादा पैसा लगा रहे हैं। लॉन्ग टर्म में निवेश कर टैक्स की बचत भी कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड के माध्यम से निवेश करना अच्छा विकल्प मौजूद है। इसे एसेस मैनेजमेंट कंपनीज ऑपरेट करती हैं।