Aapka Rajasthan

Ajmer तलवार लेकर सड़क पर घूमता रहा युवक, लोगों में फैलाई दहशत

 
Ajmer तलवार लेकर सड़क पर घूमता रहा युवक, लोगों में फैलाई दहशत

अजमेर न्यूज़ डेस्क अजमेर में तलवार लहराते हुए इलाके में दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजा सर्किल चौराहे पर शराबी युवक ने धारदार तलवार लहराते हुए दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद अलवर गेट थाना पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन किया।वीडियो में युवक तलवार लेकर घूमता और दुकानदारों को धमकाते हुए नजर आ रहा है। अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में दहशत फैल गई।