Aapka Rajasthan

Ajmer विश्व रक्तदाता दिवस 14 को, जागरुकता के होंगे कई कार्यक्रम

 
Ajmer विश्व रक्तदाता दिवस 14 को, जागरुकता के होंगे कई कार्यक्रम

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आईएचटीएम विभाग की ओर से 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाएगा। इससे पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रम होंगे। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. वी. बी. सिंह, अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, विभागाध्यक्ष डॉ. जी. सी. मीणा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि शनिवार को जेएलएन चिकित्सालय व राजकीय महिला चिकित्सालय में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन जांच शिविर होगा।

रविवार को संजीवनी रक्त क्रांति संघ व अजयमेरू लेडिज सोशल ग्रुप की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 10 को बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम. नर्सिंग विद्यार्थियों की पोस्टर प्रतियोगिता, 11 को बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम नर्सिंग विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। इसी तरह 12 को सुबह 6 बजे मेडिकल कॉलेज से नई चौपाटी तक साइकिल रैली, जबकि 13 को सुबह 7 बजे मेडिकल कॉलेज से जनजागरण रैली निकाली जाएगी। 14 जून को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में थैलेसीमिया/हीमोफीलिया एवं स्वैच्छिक रक्तदान की जिला स्तरीय कार्यशाला एवं विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के न्यू सेमीनार हॉल में किया जाएगा।

21000 रक्त यूनिट का संग्रहण : ब्लड सेन्टर राजकीय महिला चिकित्सालय की ओर से वर्षभर में लगभग 173 शिविरों के माध्यम से 21000 रक्त यूनिट का संग्रहण किया गया। लगभग 25500 रक्त एवं रक्त घटक जरूरतमंद को उपलब्ध कराए गए।