Aapka Rajasthan

Ajmer महिलाओं ने खोला मोर्चा, कहा- ब्लैकमेलिंग की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए

 
Ajmer महिलाओं ने खोला मोर्चा, कहा- ब्लैकमेलिंग की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा से दोस्ती, ब्लैकमेल व देहशोषण के मामले में शुक्रवार को भाजपा दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की ओर से कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर में बालिकाओं की सुरक्षा-समान की मांग करते हुए आनासागर चौपाटी और पुष्कर रोड के आस-पास सरकारी जमीन पर जमे असामाजिक तत्वों को बेदखल कर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। प्रकरण में इससे पूर्व गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने महिला सुरक्षा व समान के नारे लगाए। श्रीवास्तव ने कहा कि शहर की बालिकाओं को समुदाय विशेष के युवा षड़यंत्रपूर्वक अपने जाल में फांसकर पहले दोस्ती, फिर ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने के साथ देहशोषण करते हैं। ऐसे दरिन्दों व उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस को सती से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अजमेर 1992 में ब्लैकमेल कांड का दंश झेल चुका है। मौजूदा हालात में भी समुदाय विशेष के युवा ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर बालिकाओं की अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण कर लाखों रुपए की रकम ऐंठते हैं। ऐसे अपराधी तत्वों के खिलाफ गहनता से अनुसंधान कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रदर्शन में दुर्गावाहिनी की क्षेत्रीय संयोजिका अभिलाषा यादव आदि मौजूद रहीं।

ध्वस्त हो अतिक्रमण

आनासागर चौपाटी, नौसर घाटी, लीला सेवड़ी की सरकारी जमीन पर पनपे अवैध अड्डों को ध्वस्त कर अतिक्रमियों को खदेड़ा जाएगा। जिम और स्वीमिंग पुल पर लव जेहाद रोकें व सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। होटल, रेस्टोरेंट, जिम, बार आदि में दूसरे थाना क्षेत्रों की टीमों से औचक निरीक्षण कराया जाए। प्रकरण में आरोपी इरफान खान ने पीड़ित छात्रा की सोशल मीडिया आईडी हासिल की। इसका इस्तेमाल कर अन्य छात्राओं को अश्लील फोटो व मैसेज भेजे। उसने इसी आईडी से भेजी गई अश्लील फोटो व मैसेज दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए रकम ऐंठी और देहशोषण किया। आरोपी ने 500 रुपए की रकम से वसूली शुरू करते हुए करीब 75 हजार की रकम वसूल की है। उसने पीड़िता से 5 से 10 लाख रुपए तक की डिमांड की थी।

इन्होंने निभाई भागीदारी : इस दौरान स्नेहलता पंवार, अभिलाषा यादव, अलका गौड़, अलका शर्मा, अर्चना पांडे, ममता शर्मा, हिमांशी सिंह, प्रभा गुप्ता, विश्व हिन्दू परिसद के प्रचार प्रमुख तरुण मेहरा, समर्थ महिला मंच की मनीषी इंदौरिया, दीपिका शर्मा, मंजू लालवानी, रितु परिहार, वनिता जैनम, सावित्री शर्मा आदि शामिल रहे।