Aapka Rajasthan

Ajmer महिला आईटीआई में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, 26 सितम्बर तक

 
Ajmer महिला आईटीआई में एडमिशन के लिए करें अप्लाई,  26 सितम्बर तक

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेरमाखुपुरा स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2024- 25 तथा 2026 के लिए एनसीवीटी योजना के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायिक कोर्स में 5 सितम्बर से 26 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसमें आईसीटी एस एम,स्वीइंग टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन एवं डेकोरेशन, फ़ैशन डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी में रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर दिया जाएगा। आठवीं एवं दसवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

संस्थान के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) शैलेंद्र माथुर ने बताया कि इन व्यवसायों में प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को इन क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। संस्थान स्तर पर भी रोजगार हेतु कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जाता है एवं स्वरोजगार के लिए भी विविध माध्यमों से मार्गदर्शन प्रदान कराया जाता है। महिला अभ्यर्थी एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरकर 27 सितंबर तक संस्थान में जमा करा सकेंगे । प्रवेश प्रभारी मोनिका तंवर के अनुसार चयनित आवेदनों की मेरिट सूची संस्थान में 28 सितंबर को शाम 5 बजे तक चस्पा की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणी के प्रवेश के लिए समस्त मूल दस्तावेजों एवं एक हजार रुपए अवधान शुल्क सहित 30 सितंबर को प्रातः 11 बजे स्वयं कॉउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। महिलाओं का प्रशिक्षण शुल्क माफ है। संस्थान में प्रशिक्षण के साथ साथ जिम, योगा, खेलकुद एवं विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में भी महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाता है।