Aapka Rajasthan

Ajmer महिलाओं में खौफ, वारदातों के 24 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं

 
Ajmer महिलाओं में खौफ, वारदातों के 24 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं 
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अतिरिक्त मुय सचिव आनन्द कुमार के आदेश के बाद जिला पुलिस रात्रि गश्त की व्यवस्था को पुता करने में जुटी रही और शातिर चेन स्नेचर गिरोह दिन दहाड़े एक के बाद एक वारदात अंजाम देते रहे। बेखौफ अपराधियों ने शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक महिलाओं को चेन स्नेचिंग का शिकार बनाया। पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए चार पुलिस थानों की सीमा भेदकर फरार हो गए। पुलिस 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी है।

हाल ही की चेन स्नेचिंग की वारदातों को देखते हुए महिलाओं में घर से बाहर निकलने में डर बैठ चुका है। अपराधी दिनदहाड़े महिलाओं के गले पर उनके परिवार के सदस्य की मौजूदगी में हाथ डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे। बुधवार को गिरोह ने वैशालीनगर चौधरी कॉलोनी, गौरव पथ पुरानी चौपाटी व केसरगंज में महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच ली। वारदात के बाद लुटेरे बिना किसी रोक-टोक के अजमेर रजिस्ट्रेशन नबर की बाइक पर इत्मिनान से शहर के मुय मार्ग से गुजर गए लेकिन कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था।

डबल हेलमेट, पैर में चप्पल

बाइक सवार दोनों लुटेरों ने हेलमेट लगा रखा जबकि शहर में आमतौर पर दुपहिया वाहन पर सिंगल हेलमेट लगाया जाता है। अजमेर रजिस्ट्रेशन नबर की बाइक पर डबल हेलमेट होना ही अपराधियों के मंसूबों को जाहिर करता है। वारदात के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस अभय कमांड सेंटर व शहर के मुय मार्गों के सीसीटीवी कैमरे खंगाली रही है लेकिन चेन स्नेचर्स का सुराग नहीं लग सका।

नबर प्लेट भी निकली फर्जी

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि बाइक पर अजमेर का फर्जी रजिस्ट्रेशन नबर लगा रखा था। सीसीटीवी में नजर आए रजिस्ट्रेशन नबर की पड़ताल की तो बाइक पर लगी नबरप्लेट भी फर्जी निकली। जिस बाइक के नबर का इस्तेमाल हुआ वह वाहन मालिक के घर पर मौजूद थी। चेन स्नेचर बुधवार को वैशालीनगर चौधरी कॉलोनी में मित्रनगर निवासी गीता मिश्रा के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात अंजाम देने के बाद गौरव पथ वैशालीनगर की तरफ निकल गए। चेन स्नेचिंग की दूसरी वारदात चित्रकूट कॉलोनी निवासी मनीष कुमार की पत्नी के साथ हुई। गौरव पथ पुरानी चौपाटी के सामने बाइक सवार दो युवकों ने तेजगति में उसकी स्कूटी के टक्कर मारी और उसकी पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर 18 ग्राम सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए।इसके बाद क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में बुधवार को चेन स्नेचिंग की तीसरी वारदात यशिका वासवानी के साथ हुई। रिपोर्ट में बताया कि वह घर से अपने पिता के साथ केसरगंज बाजार स्कूटी पर आई थी। सब्जी मंडी के पास पीछे से बाइक सवार दो युवक तेजगति में आए और गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए।