Ajmer महिलाएं हुईं ठगी की शिकार, जालसाज ने उड़ाए आभूषण

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर पलसानिया रोड पर दो महिलाएं गुरुवार को ठगी का शिकार हो गईं। जानकारी के अनुसार चेहरे पर नकाब सिर पर टोपी व चश्मा लगाए एक युवक बिना नम्बरी मोटरसाइकिल पर राधाकृष्ण मंदिर पर आया। यहां पुजारी की बेटी विनीता अपने ससुराल से आई हुई थी। आरोपी ने कहा कि उसकी नौकरी लग गई है तथा वह मंदिर में 21 हजार रुपए चढ़ना चाहता है। उसने विनीता को कहा कि वह यह रुपए स्वर्ण धातु के साथ भगवान के चरणों में रखना चाहता है। इस पर विनीता ने युवक को सोने की अंगूठी देना चाहा, लेकिन युवक ने उसे कहा कि वह गले में पहना मंगलसूत्र दें।
विनीता ने भी युवक के हाथ में 21 हजार रुपए देखकर अपने गले से मंगलसूत्र उतारकर दे दिया। युवक ने फिर कहा कि वह किसी बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद भी लेना चाहता है। इस पर विनीता ने पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र लोढ़ा की पत्नी संतोष से संपर्क किया और उसके घर के पीछे वाले दरवाजे पर पहुंचे। वहां युवक ने संतोष से सोने की चूड़ियां व सोने की चेन खुलवा ली और रुपए के साथ कपड़े में बांध दिए। इसके बाद युवक पलक झपकते ही अपनी बाइक स्टार्ट कर पांच बत्ती की ओर रवाना हो गया। वारदात पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने परिजन को सूचित किया। इस पर परिजन ने सिटी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले व मौका मुआयना किया। सिटी थाने में शाम तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज होना नहीं पाया गया।