Aapka Rajasthan

Ajmer में बदमाशों ने वीडियो कॉल कर महिला को डराया-धमकाया, मामला दर्ज

 
Ajmer में बदमाशों ने वीडियो कॉल कर महिला को डराया-धमकाया, मामला दर्ज 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में महिला को वीडियो कॉल कर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के युवक पर अश्लील काम करने और फोटो को एडिट कर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित महिला की ओर से रामगंज थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगंज थाना पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय पीड़िता की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 1 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के एक युवक ने वीडियो कॉल कर अश्लील काम करने के लिए दबाव बनाया था। मना किया तो उसकी फोटो को एडिट कर पोस्ट करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए की डिमांड की गई।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक 2021 में उसके घर में किराएदार था। इस दौरान उसने उसका फोन चुरा लिया और उसके इंस्टाग्राम-फेसबुक आईडी हैक कर ली गई। बाद में उसे जान से मारने की धमकी देता रहा था। इसकी शिकायत उसने नवंबर 2022 में पुलिस को की थी। लेकिन उसके बाद भी वह धमकियां देता रहा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो और आधार कार्ड को सार्वजनिक कर दिया था। पोस्ट कर अश्लील टिप्पणियां की गई थी।

अभी तक वह आरोपी को ढाई लाख रुपए दे चुकी है। आरोपी उसे उसके पार्लर पर आने वाली लड़कियों से कांटेक्ट करवाने के लिए दबाव बना रहा हैं। नवंबर 2022 में उसने रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी के अंदर कोई बदलाव नहीं आया। आरोपी उसे अभी तक धमकियां देकर पैसे मांगना और फोटो एडिट कर पोस्ट करने की धमकी देकर दबाव बना रहा हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के कारण उसके और उसके पति के बीच भी अनबन चल रही है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।