Ajmer चाकू की नोक पर महिला से बदमाशों ने की लूटपाट, मामला दर्ज
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है। 3 बदमाश देर रात घर में घुसे और विधवा महिला के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पीसांगन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार, पीसांगन थाना क्षेत्र के कालेसर गांव में रात 1:30 बजे के करीब तीन नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे और चाकू की नोक पर विधवा महिला कमलादेवी जाट के घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पीसांगन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से जानकारी लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया।
पीसांगन थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच कर रही है।थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही थाना क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई गई है।