Aapka Rajasthan

Ajmer में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला पार्षद से ठगी की कोशिश, मांगे 5 लाख

 
Ajmer में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला पार्षद से ठगी की कोशिश, मांगे 5 लाख
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में वार्ड 3 से भाजपा महिला पार्षद को व्हाट्सऐप कॉल पर पुलिस अफसर बनकर 5 लाख रुपए हड़पने की कोशिश की गई। ठग ने पार्षद के बेटे को पकड़ने की बात कही और अलग-अलग मुकदमे में फसाने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड की। हालांकि पार्षद ने तुरंत दूसरे मोबाइल से अपने बेटे को कॉल कर दिया, जिससे वह ठगी का शिकार होने से बच गई। नगर निगम वार्ड 3 की महिला भाजपा पार्षद प्रतिभा पराशर ने बताया कि उनका 19 साल का बेटा दिल्ली में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को ही वह अजमेर से वापस गया था। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब व्हाट्सऐप पर उन्हें एक कॉल आया था। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया था। कॉलर ने कहा कि उन्होंने चार लड़कों को पकड़ा है जिसमें उनका बेटा भी शामिल है। बेटे के पकड़े जाने की सूचना पर वह डर गई।

कॉलर के पीछे आई बच्चों के रोने की आवाज

कॉलर ने महिला पार्षद को धमकी दी कि अगर उनके बेटे को छोड़ना है तो वह उन्हें 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दें। वरना उनके बेटे को अलग-अलग मुकदमों में फंसाकर 10 साल के लिए जेल भिजवा देंगे। महिला पार्षद ने बताया कि जब वह कॉलर से बात कर रही थी तो पीछे से बच्चों की रोने की आवाज भी आ रही थी जिससे वह काफी घबरा गई।

बेटे को फोन किया तब ठग की असलियत सामने आई

पार्षद ने बताया कि उन्होंने तुरंत दूसरे मोबाइल से अपने बेटे को कॉल किया तो बेटे ने कॉलेज में होना बताया था। इसके बाद वह समझ गई कि उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। कॉलर ने पुलिस अफसर बनकर करीब तीन से चार मिनट तक उनसे बात की थी। जब उन्होंने उसी नंबर पर कॉल लगाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वह समझ गई कि उन्हें एक फ्रॉड कॉल आया था। उन्होंने कहा कि वह मामले की शिकायत गंज थाने में देगी। इसके साथ एक महिला पार्षद ने अन्य अभिभावकों से फ्रॉड कॉल से अलर्ट रहने की अपील की है।