Aapka Rajasthan

Ajmer दिनभर भिगोती रहीं बौछारें, हर ओर घिरी रही घटाएं

 
Ajmer दिनभर भिगोती रहीं बौछारें, हर ओर घिरी रही घटाएं
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  घनघोर घटाएं सोमवार को भी बौछारों से भिगोती रहीं। बादल आसमान से जमीन पर उतरते-से प्रतीत हुए। दिनभर बरसात और हल्की हवा से मौसम में ठंडापन रहा। अधिकतम तापमान 26.6 तथा न्यूनतम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन और रात के पारे में महज 3.8 डिग्री का फर्क रह गया। रविवार की तरह सोमवार सुबह को भी कभी तेज तो कभी हल्की फुहारों का दौर चलता रहा। जयपुर रोड, मेयो लिंक रोड, मदार, आदर्श नगर, नसीराबाद रोड, राजा साइकिल, रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर, अजय नगर, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, फॉयसागर रोड, कोटड़ा, भूणाबाय, कायड़, गेगल, गगवाना, घूघरा, तबीजी और अन्य इलाकों में बरसात हुई। सड़कों, नालियों में पानी बहता रहा। बरसात होने और बादल छाए रहने से दिनभर ठंडक रही। अजमेर में शाम 5.30 बजे तक 6.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई।

औसत से 78 मिलीमीटर कम

मानसून में शहर की औसत बारिश 550 मिलीमीटर मानी जाती है। सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में अब तक 472 मिलीमीटर और अजमेर में 800 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिले को औसत बरसात का आंकड़ा पूरा करने के लिए 78 मिलीमीटर बरसात की जरूरत है। जबकि शहर मे इस साल 1 जून से 17 सितंबर तक औसत से 330 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है। अजमेर में 835, श्रीनगर में 470, गेगल 252, पुष्कर 746, गोविन्दगढ़ 325, बूढ़ा पुष्कर 508, नसीराबाद 656, पीसांगन 372, मांगलियावास 365, किशनगढ़ 324, बांदरसिदरी 160, रूपनगढ़ 350, अरांई 413, ब्यावर 581 , जवाजा 809.50, टॉडगढ़ 829, सरवाड़ 527, गोयला 641, केकडी 581 सावर 412, भिनाय 192, मसूदा 430, बिजयनगर 473 तथा नारायणसागर में 507 एमएम बरसात सहित जिलेभर में जिले में कुल 492.56 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।