Aapka Rajasthan

Ajmer मृतका की तीन दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, नहीं सुलझी रही गुत्थी

 
Ajmer मृतका की तीन दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, नहीं सुलझी रही गुत्थी
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर माकड़वाली रोड स्थित खण्डहर पड़े पोल्ट्रीफार्म परिसर में मृत मिली महिला की तीन दिन बाद सोमवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने माकड़वाली के अलावा आसपास उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतका की पहचान नहीं होने से पुलिस के लिए हत्या की गुत्थी सुलझाना मुश्किल हो रहा है। फिर मौके पर पहुंचे अधिकारी : सोमवार दोपहर उप अधीक्षक (उत्तर) भोपालसिंह भाटी, थानाप्रभारी करणसिंह खंगारोत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर ही हत्या की वारदात से जुड़ी तमाम संभावना और हालात पर चर्चा की।

वारदात अंजाम देने में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। है। सीओ भाटी ने माकड़वाली रोड के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। रात में देखेंगे घटनास्थल : सीओ भाटी ने थानाप्रभारी खंगारोत को पोल्ट्रीफार्म में रात के वक्त के हालात का जायजा लेने की बात कही। ताकि रात के अंधेरे में भी क्राइम सीन का रीक्रिएशन समझ कर नतीजे तक पहुंचा जा सके। पुलिस को मौके पर मृतका के संघर्ष करने के निशान नहीं मिले हैं। जिससे महिला की अन्यत्र हत्या कर शव को पोल्ट्रीफार्म में लाकर डाले जाने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। कपड़े, गहने से होगी पहचान: पुलिस महिला की शिनाख्त उसके कपडे़, पायजेब, नथ, रिस्टवॉच व वेलवेट की चप्पल से करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मृतका की तस्वीर प्रदेशभर के थानों में भेजी है। पुलिस दरगाह अन्दरकोट क्षेत्र में भी पड़ताल कर रही है।