Aapka Rajasthan

Ajmer वैश्य समाज ने निकाली मैत्री-एकता साइकिल रैली, पुष्प वर्षा से स्वागत

 
Ajmer वैश्य समाज ने निकाली मैत्री-एकता साइकिल रैली, पुष्प वर्षा से स्वागत
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में रविवार सुबह मैत्री एकता साइकिल रैली निकाली गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने साइकिल चलाई। कई जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। बाद में विजेताओं को सम्मानित किया गया। सूचना केंद्र पर सुबह भगवान अग्रसेन की पूजा-अर्चना की गई। मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खण्डेलवाल ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रामाकान्त बाल्दी, रमेश तापडिय़ा, सूरज नारायण लखोटिया, सुनिल दत्त जैन, उप महापौर नीरज जैन, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, अशोक पंसारी, प्रवीण जैन आदि ने माल्यार्पण किया। रैली अग्रसेन सर्किल से बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर होते हुए रीजनल कॉलेज चौपाटी तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।

विजेताओं को पुरस्कार : प्रथम लक्की ड्रॉ - साइकिल, द्वितीय साइकिल, पांच साइकिल किट, बच्चों को विशेष पुरस्कार तथा प्रथम सौ व्यक्तियों को टी-शर्ट प्रदान किए गए। देवेन्द्र गर्ग, अशोक जैन, अशोक पंसारी, अशोक बंसल, लक्ष्मीनारायण मालू, दिव्या सोमानी के नेतृत्व में रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया। आभा गांधी, नितिन जैन आदि मौजूद रहे। वैश्य महापंचायत 17 को : उमेश गर्ग ने बताया कि वैश्य महापंचायत में 17 सितम्बर को समाज के लोग जयपुर जाएंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

राजस्व मण्डल में राज्य स्तरीय कार्यशाला 13 को

अजमेर राजस्व मंडल की ओर से ‘राजस्थान मिशन 2030 अभियान’ के तहत महत्वपूर्ण सुझावों व इन पर चर्चा को लेकर हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) की राज्य स्तरीय कार्यशाला 13 सितम्बर को शाम 4 बजे राजस्व मंडल सभागार में होगी। कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह करेंगे। मंडल निबन्धक महावीर प्रसाद ने बताया कि कार्यशाला में राज्य में प्रचलित राजस्व अधिनियमों/नियमों में सुधार या नवीन प्रावधानों के सम्बन्ध में सुझाव लिए जाएंगे। समस्त विधि अधिकारीगण, अधिवक्ता व आमजन से महत्वपूर्ण सुझाव-प्रस्ताव लिखित रूप में आमंत्रित किए गए हैं जो राजस्व मंडल को 13 सितम्बर तक भिजवाए जा सकेंगे। कार्यशाला में शामिल होकर भी हितधारक अपने सुझाव रख सकेंगे।