Ajmer अरबन हाट फूड कोर्ट में किराए पर मिलेंगी 6 दुकान, 8 को टैंडर जारी

पूर्ण रूप से भरी हुई तकनीकी निविदा प्रपत्र मय संलग्नक तथा निविदा प्रस्ताव अलग-अलग सीलबंद लिफाफों में 5 सितम्बर की शाम 5 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ प्रबंधक, अरबन हाट वैशाली नगर में जमा कराए जा सकते हैं। तकनीकी बिड 8 सितम्बर को सुबह 11 बजे जयपुर रोड स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कार्यालय में खोली जाएगी। निविदा प्रपत्र एवं विस्तृत विवरण एसपीपीपी राजस्थान के पोर्टल पर उपलब्ध है।
कियोस्क आवंटन के संबंध में निविदादाता को सक्षम विभागों से आवश्यक वैधानिक अनुमतियां, खाद्य लाइसेंस, प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण संलग्न करना होगा। सफल चयनित निविदादाता को 3 वर्ष की लीज पर कियोस्क का आवंटन किया जाएगा। कियोस्क का मासिक किराया 13,750 रुपए तथा अमानत राशि 4500 रुपए डीडी के माध्यम से जमा करानी होगी। गौरतलब है कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अरबन हाट में 1.43 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया था ताकि खान-पान के शौकीन लोगों को अब एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन खाने के लिए मिल सके। महानगर की तर्ज पर यहां पर लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। अरबन हाट में 15 दुकानों का निर्माण 10 गुणा 15 फीट पर किया गया है।