Ajmer निर्माणाधीन बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरी दीवार, मजदूर समेत दो महिलाएं दबी

धड़ तक मलबे में दबा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीवार के मलबे से जाहर ने बचने की कोशिश की मगर मलबा उसके ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि उसके पैर और धड़ तक मलबा गिरा जबकि सिर और चेहरा मलबे से बाहर रह गया। इसी तरह संगीता के भी पैर मलबे में दबे। वार्ड 57 के पार्षद रणजीत सिंह ने बताया कि चूना भट्टा चौराहा के सामने बन रही इमारत का अवैध तरीके से बेसमेंट खोदा जा रहा था। मामले में नगर निगम को शिकायत कर रखी थी लेकिन इसके बावजूद निगम ने संरक्षित (कस्टोडियन) भूमि पर नक्शे पास कर दिए।पार्षद रणजीत सिंह ने बताया कि डेढ़ माह पहले पाल बीचला में भी हादसा पेश आ चुका है। तब भी नगर निगम को पूर्व सूचना व शिकायत दी गई लेकिन उसके बावजूद काम पूरा हो गया। माथुर के भट्टे के सामने चल रहे निर्माण की शिकायत दी लेकिन संबंधित प्रभारी अधिकारी और निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही काम रुकवाया।