Aapka Rajasthan

Ajmer चार सौ फीसदी मुनाफे का झांसा देकर बटोरी करोड़ों की रकम, दो गिरफ्तार

 
Ajmer चार सौ फीसदी मुनाफे का झांसा देकर बटोरी करोड़ों की रकम, दो गिरफ्तार

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  नवगठित ब्यावर जिले में क्वांटो कॉम्पट्रेड प्राइवेट लि. की ओर से निवेशकों को निवेश की रकम पर 400 फीसदी सालाना मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपए की रकम बंटोरने का मामला सामने आया है। हालांकि ब्यावर पुलिस ने प्रो-एक्टिव पुलिसिंग करते हुए निवेशकों को करोड़ों की चपत लगने से पहले ही मामले का पर्दाफाश कर दिया। प्रकरण में ब्यावर (शहर) थानाप्रभारी ने ’बड्स’ एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कम्पनी के निदेशक गुजरात सूरत कोसार्ड निवासी पार्थ रोहित कुमार दवे, ब्यावर साकेत नगर हाउसिंह बोर्ड निवासी अमरीश मेहता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ब्यावर ऑफिस को सीज किया है। कम्पनी में प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भी सैकड़ों निवेशकों ने करोड़ों रुपए का निवेश किया है।

पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) लता मनोज कुमार ने बताया कि ब्यावर जिले में लुभावने प्रलोभन देकर एक कम्पनी निवेशकों से करोड़ों रुपए बटोर चुकी है। ब्यावर एसपी नरेन्द्रसिंह और एएसपी मनीष चौधरी ने कम्पनी की निवेश स्कीम की पड़ताल की तो निवेशकों को अविश्वसनीय वायदे कर निवेश कराया जाना सामने आया। पुलिस सत्यापन में कम्पनी के पास देश की 9 नियामक संस्थाओं व किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्था का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस नहीं मिला। आईजी ने बताया कि कम्पनी एक साल से ब्यावर में काम कर रही है। पहले 6 माह में निवेशकों को 50 से 100 फीसदी का मुनाफा देकर भरोसा कायम किया।

निदेशक ने मात्र 300 रुपए का किया निवेश: एएसपी मनीष चौधरी ने बताया कि पुलिस पड़ताल में कम्पनी निदेशक ने शेयर बाजार में निवेश की बात कही। पुलिस की पड़ताल में कम्पनी के डिमेट अकाउंट में बीते एक साल में मात्र 300 रुपए का निवेश करना सामने आया। कम्पनी निदेशक निवेशकों का पैसा कम्पनी के बैंक खाते में जमा करवाने की बजाए निजी खाते में जमा करवा रहे थे।