Ajmer ट्रांसपोर्ट फर्म के संचालक से 8 लाख की धोखाधड़ी, नगदी और ट्रक लेकर फरार

पीड़ित संचालक ने बताया कि धनराज ने यह माल मुन्ना एग सेंटर पर खाली कर वहां से 7 लाख 75 हजार रुपए माल का पेमेंट और 45 हजार रुपए किराया राशि प्राप्त की थी। धनराज कैश और ट्रक लेकर फरार हो गया। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। संचालक ने बताया कि धनराज करीब 4 से 5 साल से उसका ट्रक चलाता है, यही कारण है कि धनराज पर उसका भरोसा था और उससे ही माल का पेमेंट मंगवाता था। अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंधेरे का फायदा उठाकर महिला से पर्स स्नेचिंग
अजमेर के आदर्श नगर थाना अंतर्गत बुजुर्ग महिला से पर्स स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। बाइक सवार 2 बदमाशों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। जिसमें 20 हजार रुपए नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और जरूरी डॉक्यूमेंट थे। पीड़ित महिला ने आदर्श नगर थाने में इसकी शिकायत दी है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।